Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

admin

Administrators
  • Posts

    2,458
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    332

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Everything posted by admin

  1. वीर प्रभु ने जन्म है पाया, भव्यों का है भाग्य जगाया। । दादा-दादी का नाम बताओ, महावीर सम सब बन जाओ॥
  2. जय जिनेन्द्र आगामी 6 अप्रैल को जिन शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव को मनाने का स्वर्णिम अवसर आने वाला है चूंकि कोरोना नामक महामारी से बचाव के लिये हम घरों तक सिमट कर रह गए है तो क्यों न हम कुछ ऐसा करें कि दुनिया छोटी लगने लगे,,, यानि,,, हम सारे विश्व के नाम एक शुभकामना संदेश लिखे जिसमे भगवान महावीर के आदर्शों और सिद्धांतों का समावेश कुछ इस तरह हो कि दुनिया महावीर की उपस्थिति का अहसास कर सकें,, आप अपने लेख (सन्देश) को इस प्रकार से लिखने का प्रयास करें जिसे पड़ने वाला कई बार पड़े और बस पड़ता ही रहें,,, आप सभी भी अपने अंदर की प्रतिभा को जगाए और ऐसी किसी घटना को लिखने का प्रयास अपने शब्दों में करें जिसे पढ़कर मन मे जैन धर्म के प्रति श्रद्धा और बलवती हो आप अपने सन्देश नीचें कमेंट में लिखे अथवा इस लिंक पर अपना सेल्फी विडियो बनाकें भेजें https://flipgrid.com/jainsamaj आपका दिन शुभ हो , वीर प्रभु की कृपा आप पर सदा बनी रहे,, घर मे रहे -स्वस्थ रहे महावीर भगवान के जन्म कल्याण दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई
  3. 👉राशन तो आठ -दस दिनों का सबने कोशिश करके घर मे रख ही लिया होगा। वैसे भी प्रोविजनल स्टोर्स तो खुले ही हैं , सामान भी देर सवेर मिल ही जायेगा क्योंकि भगवान की दया से हम सब इतने सम्पन तो हैं ही। पर एक प्रार्थना है " अगर आप रोज़ दो सब्जी बनाते हैं तो अब एक बनाइये., दाल हो सके तो थोड़ी पतली रखिये। कोशिश कीजिये चावल का एक दाना भी व्यर्थ ना जावे। हो सकें तो जितना ज़रूरत है उतना पकायें और अगर फिर भी बच जाए तो पहले उस बचे हुए खाने को खाये और ईश्वर को धन्यवाद दें किे कम से कम मिल तो रहा है.... सीमित खाये ,संयमित रहिये हिन्दू धर्म तथा देशहित के लिए महाराणा प्रताप को घास की रोटियां तक खानी पडी लेकिन वे चट्टान की भांति दुश्मन के सामने अडे रहे। * घर पर हैं तो हर घण्टे ये मत पूछिए सुनो ! कुछ खाने को है क्या 🙈 समय से खाइये , कम खाइये 🙏 क्योंकि माना आपके पास पैसा है आप खरीद सकते हैं आप छ: महीने तक का राशन स्टोर कर सकते हैं पर देश के पास संसाधन सीमित हैं। ऐसा ना हो हम सब कुछ अपने घरों में इकट्ठा कर लें और कुछ लोगो को और ज्यादा मुश्किल हो जाये अपने बारे में सोचिये, पर दूसरों का भीे ख्याल रखिये। 👉परीक्षा का समय है उम्मीद है कि हम सब अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा में उत्तीण होंगे 🙏 कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा... मायूस न होना मेरे दोस्तों इस बुरे वक़्त से, कल, आज है और आज, कल हो जाएगा। 🙏🏻🙏🏻 सबका मंगल हो 🙏🏻🙏🏻🌷 पूजा जैन सिरोंज
  4. भूख लगने पर भोजन करना प्रकृति हैं , भूख न होने पर भोजन करना विकृति हैं, खुद भूखे रह कर दूसरों को भोजन कराना संस्कृति हैं | आज जब भारत सहित पूरा विश्व इस भयावही त्रासदी आपदा से ग्रस्त हैं तब *अहिंसा मयी भारतीय संस्कृति हमें आवाज़ दे रही हैं पीड़ित मानव सेवा हेतु* | जब लॉक डाउन हैं और हमारा मानसिक श्रम व शारीरिक श्रम अपेक्षाकृत कम हैं तब हमें विवेक से कार्य करना हैं, जब खूब भूख लगे तब ही भोजन करें व जब कुछ भूख बचे तब भोजन करना बंद कर देना, इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा व व्यर्थ के अपव्यव अनर्थदंड से बचे रहेंगे | साधारण हल्का भोजन का पाचन अच्छी तरह हो जाता हैं और हम व्यर्थ की परेशानी से बच जायेंगे | बार बार खाने पीने की आदत से बचना ही सेहत को बचाना हैं | और इन विपरीत परिस्थिति में उस बचत अन्न सामग्री को परोपकार में लगाकर पुण्य अर्जन कर सकते हैं | स्वयं का औषधि खर्च, धन अनाज व समय को बचाकर पीड़ित मानव सेवा व देश हित में सहभागी बन सकते हैं (वने ) इन्हीं भावना के साथ ॐ शांति
  5. बारह भावना सुनें बारह भावना पढ़ें बारह भावना बड़ी
  6. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सूखी सेवनिया भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  7. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, जैन नगर, लालघाटी भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  8. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सीमंधर भगवान, लालवानी प्रेस भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  9. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, अयोध्या नगर भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  10. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, हबीबगंज भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  11. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  12. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, समसगढ़ भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  13. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, भोजपुर भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  14. श्री दिगम्बर जैन मंदिर, कुराना भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  15. श्री तारण तारण चैत्यालय, मंगलवारा भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  16. श्री नेमिनाथ दि जैन मंदिर झिरनों भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  17. श्री दि जैन मंदिर अहिंसा बिहार भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  18. श्री दि जैन मंदिर मीनाल रेसीडेन्सी भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
  19. श्री दिगम्बर जैन मंदिर लेक सिटी भोपाल आपका सहयोग : जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस मंदिर के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें|
×
×
  • Create New...