Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

admin

Administrators
  • Posts

    2,454
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    327

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Everything posted by admin

  1. दोषों को है दूर भगाता, निर्मल निज आतम को बनाता। आवश्यक वह क्या कहलाता, मोक्षमार्ग से जोड़े नाता॥
  2. सकल कर्म से मुक्त है होना, पाप ताप को जड़ से खोना । तत्त्व कौन सा मुनिवर कहते,नाम बताओ दुःख क्यों सहते ॥ आज सभी के छिपे रहेंगे उत्तर कल दिखेंगे
  3. चालीसा : श्री सम्भवनाथ जी https://jainsamaj.vidyasagar.guru/jinvani.html/chalisa/chalisa-shri-sambhavnath-ji/ श्री संभवनाथ जी जिन पूजा - Shree Sambhavnaath ji pooja https://jainsamaj.vidyasagar.guru/jinvani.html/puja/shree-sambhavnaath-ji-pooja/ श्री संभवनाथ- भगवान् मूलनायक प्रतिमा दर्शन https://jainsamaj.vidyasagar.guru/gallery/category/18-1 आपके मंदिर में अगर सम्भवनाथ भगवान् की मूलनायक प्रतिमा हो तो जरूर अपलोड करें
  4. 🎊🎊 संभवनाथ भगवान के केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव की बधाई 🎊🎊 आज देवाधिदेव 1008 श्री संभवनाथ भगवान का केवलज्ञान कल्याणक है, आज अत्यंत भक्ति-भाव से देवादिदेव श्री १००८ संभवनाथ भगवान की घर पर ही पूजन कर केवलज्ञान कल्याणक पर्व मनाएँ। तीर्थंकरों के जीवन की ऐसी घटना जो अन्य जीवों के कल्याण का आधार बनती हैं कल्याणक कहलाते हैं। वर्तमान में साक्षात में तो भगवान के कल्याणक देख पाना संभव नहीं अतः कल्याण पर्वों के शुभ अवसर पर भगवान की भक्ति, पूजन आदि द्वारा पुण्योपार्जन करना चाहिए। 🙏🏻 संभवनाथ भगवान की जय🙏🏻 🙏🏻 केवलज्ञान कल्याणक पर्व की जय🙏🏻 सभी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाये 🎊💐🎊💐🎊💐🎊💐🎊
  5. एक अत्यंत विनम्र निवेदन... मित्रों, कोरोना पीड़ितों को सब से अधिक परेशानी सांस फूलने की होती है। ये फेंफड़े से संबंधित है और जो लोग कोरोना से ठीक हो जाते हैं उन्हें भी बहुत समय लगता है पूरी तरह सामान्य होने में। अब हर जगह कोरोना पीड़ितों की संख्या बहुत हो चुकी है, अतः हमें शपथ लेना चाहिए कि ...इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए दीपावली पर हम ओर हमारा पूरा परिवार पटाखे नहीं छोड़ेंगे। कोशिश रहेगी कि अपने मोहल्ले में भी सबको समझाकर इस बार पटाखों से दूरी रखने का निवेदन करेंगे। इस महामारी में किसी भी जगह होम क्वांरटीन रह रहे मरीजों को ये जहरीली गैस बहुत घातक होगी। आप सब भी कोशिश कीजिये कि कम से कम इस बार तो हमे इस जहरीले धुंए की वजह से किसी भाई बहन की जान जोखिम में ना आए। यकीन मानिए ये कदम हमारे अपने पड़ोसी, गाँव-शहर और देश के लिए एक बेहतरीन मिसाल बनेगा । वरिष्ठ चिकित्सकों की रिपोर्ट अनुसार पटाखों की धुँआ कोरोना काल मे घातक है। दीपावली पर हमें पटाखे के जहरीले धुंए को शहर में भरने से बचाना है और उन मरीजों को भी बचाना है जो कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं या कर चुके हैं। 🙏🙏 आप सभी से अनुरोध है कि अपने अपने घरों में, निकटतम परिचितों, अपनी अपनी संस्थाओं से जन जागरण के रूप में पटाखों का इस वर्ष त्याग करें,,और करवायें। पोस्टर https://vidyasagar.guru/gallery/album/831-photo-album/ *पटाका मुक्त दिवाली वीडियो सन्देश* आप सभी रचनात्मक, कलात्मक सन्देश वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से बनाके अपलोड करें https://flipgrid.com/no2crackers नीचें अपना नाम एवं स्थान लिख संकल्प जरूर लें
  6. ⛳ मोक्ष कल्याणक पर्व ⛳ आज शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक है 23 अक्टूबर दिन शुक्रवार तीर्थंकर शीतलनाथ जी का है मोक्ष कल्याणक , शिखरजी में विद्दुत वर कूट ( टोंक न.-12 ) हुआ था | आज के ही दिन पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में संध्या के समय 1000 मुनिराजों के साथ सिद्ध पद को प्राप्त किया था | इस कूट से 18 कोड़ा कोड़ी 42 करोड़ 32 लाख 42 हजार 905 मुनि मोक्ष गये | दर्शन करें--- शीतलनाथ जी भगवान की जय🙏 आप सभी 👨‍👩‍👦‍👦जन को 1008 तीर्थंकर श्री शीतलनाथ जी भगवान के मोक्ष कल्याणक की हार्दिक बधाईयां.ओर शुभकामनाएं.... सभी जिन मन्दिरो 🎪में विराजित 1008 श्री शीतलनाथ जी भगवान के पावन चरणों मे त्रिकाल त्रिबार नमोस्तु भगवन 👏👏👏 🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊 शीतलनाथ भगवान की मूलनायक HD फोटो अपलोड करें https://jainsamaj.vidyasagar.guru/gallery/category/25-1
  7. Approve next day hota hien warna sab answer dekh lenge -sab ek jaisa answer likh denge
  8. केवलज्ञान जिन्होंने पाया, भरत क्षेत्र में प्रथम कहाया। प्रथम प्रभु का नाम बताओ, केवलज्ञानी तुम बन जाओ॥
  9. भद्रबाहु स्वामि श्रुतधारी, शीश झुकाए जनता सारी । देह कहाँ पर त्यागी गुरुवर, कौन बताए सुख का सरवर ॥
  10. झूठी है संसार की माया, युद्ध क्षेत्र में समझ है आया । गज पर ही कचलोंच है कीना,राजा कौन सा कहो नवीना ॥
  11. पूज्यपाद मुनि ने है लिक्खा, इष्टोपदेश शुभ नाम है रक्खा । कुल श्लोक है कितने इसमें, सही बताओ ज्ञात हो क्षण में ॥
  12. जिसने जितना पाप कमाया, उसने उतना दुख ही पाया । पटलों की संख्या बतलाओ,अलग-अलग सब में गिनवाओ ॥
  13. देव मनुज तिर्यञ्च नारकी, सम्यक् दृष्टि मात्र पारखी । गुणस्थान हैं किसमें कितने, जिनवाणी को धारो चित में ॥
  14. आप अगले दिन पुनः उस पहेली का लिंक खोले आप को स्वयं पता चल जाएगा सही उत्तर
  15. जीवन को उन्नत है बनाता, नरक पतन से हमें बचाता । अष्ट मूलगुण कौन से धारे, कहे जिनागम हमें सहारे ॥
  16. धन्य धन्य है प्रभु की माता, इन्द्र भी जिनको शीश नवाता । सोलह स्वप्न कौन से भाई, देखे हैं तीर्थंकर माई ॥ 17 September paheli https://jainsamaj.vidyasagar.guru/forums/topic/636-आज-17-सितम्बर-की-पहेली/
  17. मल मूत्रों का बना पिटारा, दुर्जन जैसा तन का सहारा । भावना कौन सी है कहलाती, है वैराग्य भाव उपजाती ॥
  18. सुन्दर रूप मनोहर काया, श्वेत वर्ण है जिनने पाया । तीर्थंकर को शीश झुकाओ, फिर उनका है नाम बताओ ॥ आज रात्रि 10 बजे तक उत्तर दे सकते हैं दिए गए सभी उत्तर दस बजे तक किसी को नहीं दिखेंगे
  19. सात भूमि में कहीं न साता, दुख ही दुख मिलता है भ्राता । अष्टम्भूमि का नाम बताओ, प्राप्त करो तो सुख पा जाओ ॥ आपके उत्तर 24 घंटे तक किसी को भी नहीं दिखेंगे
  20. बार-बार मरकर भी जनमता, लाख चौरासी योनि भटकता । इनको पृथक् पृथक् गिनवाओ,सिद्ध बनो फिर लौट न आओ ॥ आपके उत्तर 24 घंटे तक किसी को नहीं दिखेंगे
  21. णमोकार की महिमा न्यारी, सदा रखो तुम इससे यारी शत अठ बार जपे क्यों त्राता, ज्ञात तुम्हें हो कह दो भ्राता ॥
  22. कर्म धूल को हैं चिपकाती, आतम को मैला है बनाती । नाम कषायों के भेद सहित बतलाओ, छुटकारा तुम इनसे पाओ ॥ रात्रि 10 बजे तक उत्तर दे सकते हैं सभी के द्वारा दिए गए उत्तर रात्रि 10 बजे तक छुपे रहेंगे
  23. ऋषभदेव की जिसमें गाथा, आदि पुराण है ग्रन्थ कहाता। रचा है किसने हमें बताना, गुरुवर को है शीश नवाना॥
  24. अर्हत् सिद्धाचार्य उपाध्याय, साधु जी को हम नित ध्याय । हमें मूलगुण सबके बोलो, कर्म काट मुक्ती पट खोलो ॥
  25. जिनेन्द्रवर्णी ने संजोया, जैनधर्म का जिसमें खोया (खोबा)। मूल ग्रन्थ का नाम बताओ, मधुर जैनगीता भी गाओ॥
×
×
  • Create New...