Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

Saurabh Jain

Administrators
  • Posts

    357
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    31

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Everything posted by Saurabh Jain

  1. 🌴🌴आज देवाधिदेव 1008 श्री शीतलनाथ भगवान🌳🌳🌳🌳 के ज्ञान कल्याणक💥🔥 एवं अंग्रेजी नववर्ष 2022 की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं जय जिनेंद्र, सबसे क्षमा, जय जिनेंद्र।🙏🙏🙏
  2. 31 December 2021 morning 10 o'clock slot is complete. Jai jinendra🙏
  3. Version 1.0.0

    31 downloads

    लेखक: श्री कामताप्रसाद जैन
  4. आप सभी को www.Vidyasagar.guru वेबसाइट की तरफ से दिवाली एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | इस त्योहारी माहोल में आपके मन में उत्साह और उमंग देखते ही बनता हैं | आशा करते हैं, यह नव वर्ष आपके जीवन पथ के संकल्पों को शक्ति प्रदान करेगा , लक्ष्यों की पूर्ती कराएगा अथवा करने में प्रोत्साहन देगा | इस वेबसाइट के प्रति आपके विश्वास के लिए आप सभी को ह्रदय से साभार (धन्यवाद) | एक निवेदन - दीपावली हमारा त्यौहार है इस त्यौहार को हैप्पी दीपावली ना बोलकर महोत्सव के नाम से मनाएं या कहें भगवान के निर्वाण कल्याण महोत्सव की सभी को बहुत-बहुत बधाई हो क्योंकि हम जैन है और इस दिन हमारे अंतिम शासन नायक श्री महावीर स्वामी को मोक्ष की प्राप्ति एवं श्री इंद्रभूति गौतम गणधर को केवल ज्ञान की प्राप्ति इस दिन हुई थी इसलिए हमें हैप्पी दिवाली ना कहकर निर्वाण महोत्सव की बधाई देनी चाहिए आप सभी से निवेदन है कि आप अपने संबंधी रिश्तेदारों से वीर निर्वाण महोत्सव की बधाई कहेंगे भगवान महावीर के निर्वाण कल्याण महोत्सव की सभी को बहुत-बहुत बधाई | जय जिनेंद्र आप सभी अपने सन्देश नीचे यही पर लिखे |
  5. सिर्फ भगवान की फोटो अगर आप अपलोड कर सके
  6. ज्ञान से मिलता भव का किनारा, ज्ञान बिना न कोई सहारा । मतिज्ञान के भेद बताओ, केवलज्ञानी तुम बन जाओ ॥ आपके द्वारा दिया गया उत्तर किसी को भी नहीं दिखेगा सभी उत्तर एक साथ खोले जाएंगे आपकी रचनात्मकता शैली इस प्रयोग को सफल बनाएगी आपका स्वाध्याय - आज आपका उपहार
  7. प्रतियोगिता के लिए अब आने वाली entries मान्य नहीं होगी आप अहिंसा पर अभी भी लिख सकते हीं प्रतियोगिता समाप्त अहिंसा संगोष्ठी मे आप अभी भी लिख सकते हैं
  8. सिर्फ दिए गए लिंक पर ही पोस्ट करे - यह Status pe  ना लिखें 

  9. *अनलाइन अहिंसा संगोष्ठी : अहिँसा विषय पर आपकी पंक्तियां*
    https://jainsamaj.vidyasagar.guru/forums/topic/746-1
    आपकी रचनात्मकता शैली इस प्रयोग को  सफल बनाएगी
    आप अंग्रेजी, मराठी अन्य भाषा में भी लिख सकते हैं 
    Principle of ahimsa (Non violence)
    doctrine of non violence

    *आज रात्री दस बजे तक भाग लेने वालो मे* 
    तीन प्रतिभागियों  का चयन लक्की ड्रॉ द्वारा उपहार के लिए  किया जाएगा 
    उनके वाक्यों पर 5 पसंद Like होना अनिवार्य

  10. जय जिननेद्र आप सभी को अपने मंदिर के दर्शन कराने हैं आपके मंदिर के दर्शन सिर्फ आप कर सकते हैं सभी बड़े बाबा के दर्शन करा रहे हैं
  11. नियम / दिशा निर्देश आपको अहिंसा पर आधारित एक वाक्य अथवा कुछ पंक्तियां लिखनी है | वाक्य ऐसा होना चाहिए जो अभी तक किसी और ने ना लिखा हो | सामूहिक प्रस्तुतीकरण का हो प्रयास - अहिंसा का कोई विषय अछूता ना रहे| आपकी रचनात्मकता शैली इस प्रयोग को सफल बनाएगी आपकी पंक्ति / पंक्तियों के अंत मे अहिंसा परमो धर्म की जय लिख सकते हैं | चित्र भी साथ मे संलग्न कर सकते हैं ( जैसे परीक्षा मे उत्तर देते हुए Diagram भी बनाते हैं) आप अंग्रेजी, मराठी अन्य भाषा में भी लिख सकते हैं आप को पूरा निबंध नहीं लिखना हैं सिर्फ - कुछ पंक्तियाँ लिखनी हैं आपके वाक्य को दो बार ना लिखे - एडिट क्लिक कर सुधार कर सकते हैं 3 october 21 रात्री दस बजे तक भाग लेने वालो मे* तीन प्रतिभागियों का चयन लक्की ड्रॉ द्वारा उपहार के लिए किया जाएगा उनके वाक्यों पर 5 पसंद Like होना अनिवार्य करे शुरुआत अहिंसा जैनाचार का प्राण तत्व हैं - इसे ही परम ब्रह्म और परम धर्म कहा गया हैं | अहिंसा परमो धर्म की जय
×
×
  • Create New...