Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

Saurabh Jain

Administrators
  • Posts

    357
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    31

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Everything posted by Saurabh Jain

  1. ☀️ भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक व अष्टमी पर्व☀️ जय जिनेन्द्र बन्धुओं....🙏 आज १५ अगस्त, दिन रविवार, श्रावण शुक्ल सप्तमी शुभ तिथि को २३ वें तीर्थंकर देवादिदेव श्री १००८ पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व तथा एक ही दिन सप्तमी व अष्टमी दो तिथि एक साथ होने के कारण अष्टमी पर्व भी है- 🙏🏻 पार्श्वनाथ भगवान जन-जन के इष्ट भगवान हैं। सभी जिनालयों में पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा रहती ही हैं। श्रावक सबसे ज्यादा स्मरण पार्श्वनाथ भगवान को ही करते हैं अतः भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व (मोक्ष सप्तमी पर्व) भी बड़े ही उत्साह व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है- 🙏🏻 आज पार्श्वनाथ भगवान की पूजन अत्यंत भक्ति-भाव कर भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाएँ। इस वर्ष शास्वत भूमि सम्मेदशिखर जी जाना संभव नहीं है अतः यही से स्वर्णभद्र कूट का स्मरण कर भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित करें। 🙏🏻 पार्श्वनाथ भगवान की जय🙏🏻 🙏🏻 मोक्ष कल्याणक पर्व की जय🙏🏻 🙏🏻 तीर्थराज सम्मेदशिखर जी की जय🙏🏻 🙏🙏
  2. सप्त व्यसन है महा दुखदाई, किया है जिसने दुर्गति पाई । नाम कौन है हमें बताता, इनसे बचता वो सुख पाता ॥
  3. नाभिराय के पुत्र कहाय, तीर्थंकर का पद है पाय। कब और कहाँ से मोक्ष है पाया, सही-सही बतलाओ भाया॥
  4. देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप, एवं मोक्ष कल्याणक की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏
  5. 🔔 आओ करे पुण्य कार्य 🔔 📕 लॉकर खोले 📕 एक ताले की दो चाबी आज आपको तीसरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए पहले दो प्रश्नों का जवाब देना होगा 🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕 उदाहरण- दिशा को कहते है--दिक वस्त्र का पर्यायवाची--अम्बर हम जिस पंथ के अनुयायी है वह है --दिगम्बर 1️⃣ किसी बात की अधिकता को कहते है------ कषाय होती है------ व्रत में दोष लगना कहलाता है------ 🅰️ 2️⃣ शरीर का पर्यावाची--- त्याग करना को कहते है---- पूजन,पाठ के अंत मे करते है---- 🅰️ 3️⃣ मल रहित अर्थात---- आवागमन के साधन को कहते है----- एक कुलकर का नाम----- 🅰️ 4️⃣ हार का विलोम--- मित्र का विलोम----- एक रूद्र का नाम----- 🅰️ 5️⃣ बैल का पर्यायवाची---- सखा का पर्यायवाची----- एक बलदेव का नाम------ 🅰️ 6️⃣ नारी का विलोम---- मुँह का तत्सम रूप----- एक नारद का नाम------ 🅰️ 7️⃣ एक द्वीप का नाम--- प्रभु का पर्यायवाची---- एक कामदेव का नाम---- 🅰️ 8️⃣ नर का पर्यायवाची---- श्रेष्ठ का अर्थ है----- एक नारायण का नाम----- 🅰️ 9️⃣ उपवन में खिलते है---- दाँत का तत्सम रूप---- एक आचार्य का नाम----- 🅰️ 1️⃣0️⃣ कठोर,सख्त अर्थात---- सजा को कहते है---- एक तीर्थंकर का चिन्ह--- 🅰️ 1️⃣1️⃣ ऊर्जा का एक स्त्रोत्र--- राज दरबार मे शीर्ष सिहासन पर विराजित होता है----- एक तीर्थंकर के पिता----- 🅰️ 1️⃣2️⃣ मूर्ति या प्रतिमा को कहते है---- भवन का पर्यायवाची---- मन्दिरजी जिसका शिखर नही होता है वह कहलाता है------ 🅰️ सभी प्रयास करे। पुरुषार्थ से ही पुण्य बढेगा 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सभी की उत्तर कुछ समय के लिए छुपे रहेंगे
  6. अनलाइन खेलने के लिए इस लिंक को क्लिक करे https://kahoot.it/challenge/0995914?challenge-id=2fab5bbb-3e15-4fa4-9d2b-2ffecd181adf_1621580223135 24 मई तक इस खेल को खेला जा सकत हैं
  7. ☀️ आज गर्भ व मोक्ष कल्याणक पर्व☀️ जय जिनेन्द्र बंधुओं, आज १८ मई, दिन मंगलवार, वैशाख शुक्ल षष्ठी शुभ तिथि को चतुर्थ तीर्थंकर देवादिदेव श्री १००८ अभिनंदननाथ भगवान का गर्भ व मोक्ष कल्याणक पर्व है। 🙏🏻 अभिनंदननाथ भगवान की जय🙏🏻 🙏🏻 गर्भ कल्याणक पर्व की जय🙏🏻 🙏🏻 मोक्ष कल्याणक पर्व की जय🙏🏻
  8. श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्यणक महोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें । प्रभु से प्रार्थना हे आप सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहें 🙏 WhatsApp Video 2021-04-25 at 8.48.11 AM.mp4
  9. वीर प्रभु ने जन्म है पाया, भव्यों का है भाग्य जगाया। । दादा-दादी का नाम बताओ, महावीर सम सब बन जाओ॥
  10. 🙏🙏🙏आज देवाधिदेव 1008 सुमति नाथ भगवान का जन्म तप और मोक्ष कल्याणक है। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏🙏🙏🙏
  11. *आज देवाधिदेव 1008 श्री संभवनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव है, सभी को मंगलमयी बधाई व ढेरो शुभकामनाएं भगवान के सिद्धशिला में जाने की, आप भी एक दिन लोक के अग्रभाग में जाकर विराजमान हो ,प्रभु से यही प्रार्थना करते है🚩🎈🎊🎉🙏*
  12. Aapka naam nirmal kumar kasliwal hai aapne shaswat tirth raaj sammed shikar ji ki jaipur se vandana pedal kri or uske baad 141 vandana kr chuke hai or yeh 72 years old hai inke bhi hosle ka hum vandan krte hai🙏🏻
×
×
  • Create New...