Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

सुधीर कासलीवाल

Members
  • Posts

    183
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    12

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Everything posted by सुधीर कासलीवाल

  1. सम्पूर्ण- मण्डल-शशाङ्क-कला-कलाप- शुभ्रा गुणास्-त्रि-भुवनं तव लङ्घयन्ति। ये संश्रितास्-त्रि-जगदीश्वरनाथ-मेकं, कस्तान् निवारयति सञ्चरतो यथेष्टम्॥ 14॥
  2. वक्त्रं क्व ते सुर-नरोरग-नेत्र-हारि, नि:शेष- निर्जित-जगत्त्रितयोपमानम् । बिम्बं कलङ्क-मलिनं क्व निशाकरस्य, यद्वासरे भवति पाण्डुपलाश-कल्पम्॥13॥
  3. * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 31 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * सप्तमी * है । * आज बारह भावना सुनने या बोलने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 31 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  4. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 30- 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * छठ * है । * कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में चल रहा है । जिसमे हम सभी को बार बार हाथ को धोने के लिए बताया जा रहा है लेकिन हम लोग नल चालू कर साबुन लगाते हैं और 20 से ज्यादा सेकंड तक हाथों को साफ़ करते है इस बीच नल चालू ही रहता है ।आज हाथ धोने के बीच के समय मे नल बन्द करने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 30 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  5. यै: शान्त-राग-रुचिभि: परमाणुभिस्-त्वं, निर्मापितस्- त्रि-भुवनैक-ललाम-भूत ! तावन्त एव खलु तेऽप्यणव: पृथिव्यां, यत्ते समान- मपरं न हि रूप-मस्ति॥ 12॥
  6. दृष्ट्वा भवन्तमनिमेष-विलोकनीयं, नान्यत्र-तोष- मुपयाति जनस्य चक्षु:। पीत्वा पय: शशिकर-द्युति-दुग्ध-सिन्धो:, क्षारं जलं जलनिधेरसितुं क इच्छेत्॥ 11॥
  7. नात्यद्-भुतं भुवन-भूषण ! भूत-नाथ! भूतैर्गुणैर्भुवि भवन्त-मभिष्टुवन्त:। तुल्या भवन्ति भवतो ननु तेन किं वा भूत्याश्रितं य इह नात्मसमं करोति ॥ 10॥
  8. आस्तां तव स्तवन- मस्त-समस्त-दोषं, त्वत्सङ्कथाऽपि जगतां दुरितानि हन्ति । दूरे सहस्रकिरण: कुरुते प्रभैव, पद्माकरेषु जलजानि विकासभाञ्जि ॥ 9॥
  9. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 29 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * पंचमी * है । * 14 अप्रैल तक लगभग सभी मंदिर जी बंद रहेंगे इसीलिए थोड़ा समय घर पर ही रहकर धर्म करने का प्रयास हम सभी को करना है । 🙏 आसपास बहुत पशु - पक्षी परेशान हो रहे हैं । आज घर या घर के आसपास कहीं भी इन मूक पशु - पक्षियों के लिए कुछ भी खाने - पीने की व्यवस्था करने का प्रयास करने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 29 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  10. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 28 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * चतुर्थी * है । * 14 अप्रैल तक लगभग सभी मंदिर जी बंद रहेंगे इसीलिए थोड़ा समय घर पर ही रहकर धर्म करने का प्रयास हम सभी को करना है । 🙏 आज 1 माला या सिर्फ़ 27 बार नमोकार महामंत्र जी को उल्टा बोलना है पहले नमो लोए सव्वसाहूनम और अंत में नमो अरीहंतानम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 28 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  11. मत्वेति नाथ्! तव् संस्तवनं मयेद। मारभ्यते तनुधियापि तव प्रभावात् ॥ चेतो हरिष्यति सतां नलिनीदलेषु। मुक्ताफल द्युतिमुपैति ननूदबिन्दुः ॥८॥
  12. त्वत्संस्तवेन भवसंतति सन्निबद्धं। पापं क्षणात् क्षयमुपैति शरीर भाजाम् ॥ आक्रान्त लोकमलिनीलमशेषमाशु। सूर्यांशुभिन्नमिव शार्वरमन्धकारम् ॥७॥
  13. अल्प- श्रुतं श्रुतवतां परिहास-धाम, त्वद्-भक्तिरेव मुखरी-कुरुते बलान्माम् । यत्कोकिल: किल मधौ मधुरं विरौति, तच्चाम्र -चारु -कलिका-निकरैक -हेतु:॥ 6॥
  14. सोऽहं तथापि तव भक्ति-वशान्मुनीश! कर्तुं स्तवं विगत-शक्ति-रपि प्रवृत्त:। प्रीत्यात्म-वीर्य-मविचार्य मृगी मृगेन्द्रम् नाभ्येति किं निज-शिशो: परिपालनार्थम्॥ 5॥
  15. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 27 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * तीज * है । * 14 अप्रैल तक लगभग सभी मंदिर जी बंद रहेंगे इसीलिए थोड़ा समय घर पर ही रहकर धर्म करने का प्रयास हम सभी को करना है । 🙏 आज 10 मिनट कोई भी मंत्र जी का जाप करना है / माला फेरनी है और मेरी भावना सुनने या बोलने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 27 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  16. वक्तुं गुणान् गुणसमुद्र ! शशांककान्तान् कस्ते क्षमः सुरगुरु-प्रतिमोऽपि बुद्धया | कल्पान्तकाल – पवनोद्धत – नक्रचक्रं को वा तरीतुमलमम्बुनिधिं भुजाभ्याम् | ||4||
  17. बुद्धया विनाऽपि विबुधार्चित-पादपीठ! स्तोतुं समुद्यत-मति-र्विगतत्रपोहम् | बालं विहाय जल-संस्थितमिन्दुबिम्ब मन्यः क इच्छति जनः सहसा ग्रहीतुम् ? ||3||
  18. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 26 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * दोज * है । * 14 अप्रैल तक लगभग सभी मंदिर जी बंद रहेंगे इसीलिए थोड़ा समय घर पर ही रहकर धर्म करने का प्रयास हम सभी को करना है । 🙏 आज आधा घंटे का मौन रखने का नियम (उस दौरान ध्यान रहे तो मन ही मन कोई भी मंत्र जी का जाप करने का प्रयास भी करना है *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 26 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  19. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 25 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * एकम * है * 14 अप्रैल तक लगभग सभी मंदिर जी बंद रहेंगे इसीलिए थोड़ा समय घर पर ही रहकर धर्म करने का प्रयास हम सभी को करना है । आज 20 मिनट स्वाध्याय या कोई भी प्रवचन सुनने या देखने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 25 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  20. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 24. - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र कृष्ण पक्ष की * अमावस्या * है * आज भक्तामर जी बोलने का नियम और अगर शुद्ध बोलने में दिक़्क़त हो तो सुनने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 24 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  21. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 23 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र कृष्ण पक्ष की * चतुर्दशी पर्व * है * आज लगभग छुट्टी का माहोल रहेगा इसीलिए सम्भव करके कम से कम 20 मिनट (दो बार में भी कर सकते हैं ) नमोकार महामंत्र जी या किसी भी मंत्र जी का जाप करने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 23 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  22. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 22 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र कृष्ण पक्ष की * चतुर्दशी * है * आज होटल / रेस्टोरेंट का बना खाना खाने का त्याग *🙏 🙏 आज घर से बहार न निकले, जनता कर्फ्यू का पालन करें 🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 22 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  23. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 21 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र कृष्ण पक्ष की * तेरस * है * आज का नियम किसी भी किताब से नहीं लिया गया है बल्कि वर्तमान परिस्थिति के अनुसार लिया जा रहा है । आज ( जब भी ध्यान आ जाए ) बाज़ार जाकर आने पर हाथ धोने का नियम और अगर सम्भव हो तो बाहर के कोई भी व्यक्ति को भी घर में प्रवेश के साथ ही हाथ धोने के लिए बोलने का प्रयास करना है *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 21 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  24. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 20 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र कृष्ण पक्ष की * बारस * है * आज बाज़ार में बनी मिठाई खाने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 20 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  25. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 19 - 3 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र कृष्ण पक्ष की * ग्यारस * है * आज पताशी (गोल- गप्पे ) खाने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 19 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
×
×
  • Create New...