आज का नियम दिनांक - 25 - 3 - 2020
..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........
* शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये ।
* सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है ।
* त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं।
* रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है
* नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं ।
दिनांक - 25 - 3 - 2020
------------------------------
"" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और
कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं
🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * एकम * है * 14 अप्रैल तक लगभग सभी मंदिर जी बंद रहेंगे इसीलिए थोड़ा समय घर पर ही रहकर धर्म करने का प्रयास हम सभी को करना है । आज 20 मिनट स्वाध्याय या कोई भी प्रवचन सुनने या देखने का नियम *🙏
🔻विनम्र आग्रह🔻
🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏
🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे )
आज - 25 - 3 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग
लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
4 Comments
Recommended Comments