Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

श्री शांतिनाथ दि. जैन अतिशय क्षेत्र, कारीटोरन, ललितपुर उ.प्र.


Recommended Posts

अतिशय क्षेत्र कारीटोरन

नाम एवं पता - श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, कारीटोरन, ग्राम-कारीटोरन, तहसील-महरौनी, जिला-ललितपुर (उत्तरप्रदेश) पिन-284 404

टेलीफोन - 09198030652

क्षेत्र पर उपलब्ध सुविधाएँ

आवास - कमरे (अटैच बाथरूम) - ४ , कमरे (बिना बाथरूम) - ४ हाल - 3 (यात्री क्षमता - 50), गेस्ट हाऊस - ४

यात्री ठहराने की कुल क्षमता - 100.

भोजनशाला - नहीं

आवागमन के साधन

रेल्वे स्टेशन - ललितपुर -70 कि.मी.

बस स्टेण्ड - कारीटोरन ।

पहुँचने का सरलतम मार्ग - ललितपुर से महरौनी होते हुए। शाम 5 बजे कारीटोरन हेतु बस उपलब्ध है।

निकटतम प्रमुख नगर - महरौनी - 35 कि.मी., ललितपुर - 70 कि.मी. ।

प्रबन्ध व्यवस्था

संस्था - श्री शांतिनाथ दि. जैन अतिशय क्षेत्र प्रबन्धकारिणी कमेटी

अध्यक्ष - डॉ. विजयकुमार जैन (091980-30652)

मंत्री - श्री संतोषकुमार जैन (09794936791)

क्षेत्र का महत्व

क्षेत्र पर मन्दिरों की संख्या - 03, अष्ट भुजाकार मान स्तंभ एवं सहस्त्रकूट जिनालय

क्षेत्र पर पहाड़ - नहीं

ऐतिहासिकता - कारीटोरन में तीन भव्य मंदिर हैं जिनमें से प्रमुख मन्दिर बारहवीं सदी में निर्मित किया गया था एवं इसमें भगवान शान्तिनाथ, कुन्थुनाथ एवं अरहनाथ की प्रतिमाएँ क्रमश: 7 फुट एवं 5.5 फीट खड्गासन की है।

विशेष जानकारी : (1) क्षेत्र अखिल भारतीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुम्बई से सम्बद्ध है।

(2) क्षेत्र पर स्वनाम धन्य क्षुल्लक श्री गणेशप्रसादजी वर्णी 2 माह तक अपनी साधना करते रहे एवं जैन पाठशाला चलाई। उन्होंने इसे एक अच्छा साधना क्षेत्र बताया।

समीपवर्ती तीर्थक्षेत्र

गिरारगिरि-16 कि.मी., मदनपुर -40 कि.मी., नवागढ़-20 कि.मी., बड़ागाँव-30 कि.मी.

आपका सहयोग :

जय जिनेन्द्र बन्धुओं, यदि आपके पास इस क्षेत्र के सम्बन्ध में ऊपर दी हुई जानकारी के अतिरिक्त अन्य जानकारी है जैसे गूगल नक्षा एवं फोटो इत्यादि तो कृपया आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें| यदि आप इस क्षेत्र पर गए है तो अपने अनुभव भी लिखें| ताकि सभी लाभ प्राप्त कर सकें| 

Link to comment
Share on other sites

  • Who's Online   0 Members, 0 Anonymous, 33 Guests (See full list)

    • There are no registered users currently online
  • अपना अकाउंट बनाएं : लॉग इन करें

    • कमेंट करने के लिए लोग इन करें 
    • विद्यासागर.गुरु  वेबसाइट पर अकाउंट हैं तो लॉग इन विथ विद्यासागर.गुरु भी कर सकते हैं 
    • फेसबुक से भी लॉग इन किया जा सकता हैं 

     

×
×
  • Create New...