?ग्वालियर - अमृत माँ जिनवाणी से - ३०७
? अमृत माँ जिनवाणी से - ३०७ ?
"ग्वालियर"
पूज्य शान्तिसागरजी महराज का संघ सोनागिरि में धर्मामृत की वर्षा करता हुआ संघ ग्वालियर पहुँचा। ग्वालियर प्राचीन काल से जैन संस्कृति का महान केंद्र रहा है।
ग्वालियर के किले में चालीस, पचास-पचास फीट ऊँची खडगासन दस-पंद्रह मनोज्ञ दिगम्बर प्रतिमाओं का पाया जाना तथा और भी जैन वैभव की सामग्री का समुपलब्ध होना इस बात का प्रमाण है कि पहले ग्वालियर का राजवंश जैन संस्कृति का परम भक्त तथा महान आराधक रहा है।
एक किले की दीवालों में बहुत सी मूर्तियों का पाया जाना इस कल्पना को पुष्ट करता है, यह स्थल संभवतः तीर्थ स्वरूप रहा हो। ग्वालियर में जो स्थान, तानसेन नामक प्रसिद्ध गायक से संबंधित बताया जाता है, वह पहले जैन मंदिर रहा है।
ग्वालियर रियासत तो जैन मूर्तियों तथा जैन कला पूर्ण सामग्री का अद्भुत भंडार प्रतीत होता है। ग्वालियर के जिनालय भी सुंदर हैं। नगर में एक शांतिनाथ भगवान की मूर्ति बड़ी मनोज्ञ, अति उन्नत खड्गासन है। जैनियों में प्राचीन नाम ग्वालियर का गोपाचल प्रचार में रहा है।
? स्वाध्याय चारित्र चक्रवर्ती ग्रंथ का ?
?आजकी तिथी - चैत्र शु. प्रतिपदा?
0 Comments
Recommended Comments
There are no comments to display.