Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

भगवान महावीर नारें एवं Whatsapp संदेश


Saurabh Jain

Recommended Posts

महावीर जयंती नारों की घोषणा
कृपया सभी अभी से प्रेक्टिस करे..

त्रिशला नन्दन वीर की 
जय बोलो महावीर की ।

शासननायक वीर की 
जय बोलो महावीर की ।

प्रेम से बोलो / जय महावीर । 
सब मिल बोलो / जय महावीर ।

भाईयो बोलो / जय महावीर ।
बहनो बोलो  / जय महावीर ।
ज़ोर से बोलो / जय महावीर ।

उपरवाले बोलो / जय महावीर ।  
नीचेवालो बोलो / जय महावीर ।

*महावीर का नारा है
जिनशासन हमारा है।*

महावीर ने क्या किया
अहिंसा का संदेश दिया । 

महावीर का क्या संदेश - 
जिओ और जीने दो ।

महावीर का क्या संदेश - 
सीखो समता, छोडो द्वेष ।

महावीर के संदेश को /
घर घर में पहुँचायेंगे ।

महावीर का एक ही घोष /
देखो अपना-अपना दोष । 

शूरो में तू शूर है /
इसीलिए महावीर है । 

जान है तो जहान है /
भगवान महावीर महान है ।

एक रुपया चांदी का /
सारा देश महावीर का ।

आज का दिन कैसा है /
सोने से भी महंगा है। 

सिद्धारथ के प्यारे है /
त्रिशला के दुलारे है।

मिला तुझे यह नरतन आला /
वीर नाम की जप ले माला ।

महावीर की बडी मिसाल /
पाया हमने शासन विशाल ।

दया धर्म की क्या पहचान /
अहिंसावादी हो इन्सान ।

जैन धर्म का नारा है /
जीना सबको प्यारा है ।

आपस में जहाँ प्रेम है /
वहीं पे सुख और चैन है ।

सादा जीवन उच्च विचार /
महावीर की जय जयकार ।

एव्हरेस्ट की उँची चोटी /
प्रभु वीर की पदवी मोटी ।

जैन धर्म पर हमको अभिमान /
महावीर जिनशासन की शान ।

सब मिलकर जय गायेंगे /
जिन धर्म की शान बढायेंगे । 

धरती-अंबर करे पुकार /
महावीर की जय जयकार 

जब तक सूरज चांद रहेगा /
महावीर तेरा नाम रहेगा ।
जब तक सूरज चांद रहेगा /
जिनशासन का नाम रहेगा।

घर घर से आयी पुकार / 
जैन धर्म की जय जयकार ।
घर घर से आयी पुकार / 
महावीर जय जयकार ।

गली गली से आयी पुकार /
जैन धर्म की जय जयकार ।
गली गली से आयी पुकार /
महावीर जय जयकार ।

सब जीवों से प्यार करो /
अहिंसा का प्रचार करो।

महावीर के सिपाही बनेंगे /
तूफानों से नहीं डरेंगे 

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार / 
महावीर स्वामी सुपर स्टार ।

🙏🏻🙏🙏🏻🙏🙏🏻🙏🙏🏻

Link to comment
Share on other sites

  • Who's Online   0 Members, 0 Anonymous, 9 Guests (See full list)

    • There are no registered users currently online
  • अपना अकाउंट बनाएं : लॉग इन करें

    • कमेंट करने के लिए लोग इन करें 
    • विद्यासागर.गुरु  वेबसाइट पर अकाउंट हैं तो लॉग इन विथ विद्यासागर.गुरु भी कर सकते हैं 
    • फेसबुक से भी लॉग इन किया जा सकता हैं 

     

×
×
  • Create New...