About This File
यह जैन धर्म पर आधारित मासिक निशुल्क पत्रिका हैं. इसका संपादन एवं प्रकाशन श्री पी. के. जैन 'प्रदीप' द्वारा वर्तमान में मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया से हो रहा हैं. इस पत्रिका के लगभग २,५०,००० से अधिक पाठक देश विदेश सम्पूर्ण विश्व में हैं. इसका प्रत्येक अंक एक विशेष विषय पर होने के कारण विशेषांक ही होता हैं. इसके संपादक श्री पी. के. जैन 'प्रदीप', अंतर्राष्ट्रीय संस्था नमोस्तु शासन सेवा समिति (रजिस्टर्ड) एक पंजीकृत संस्था हैं.