धर्म बचाओ आंदोलन की जानकारी - Important points for 24th August
निम्न बिन्दुओं पर समस्त समाज ध्यान दें-
1. 24 अगस्त को सकल जैन समाज अपने आॅफिस/प्रतिष्ठान/स्कूल व काॅलेज की छृट्टी/बंद रखे।
2. 24 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार के नाम का ज्ञापन सौपेंगे।
3. 24 अगस्त को समाज का प्रत्येक व्यक्ति महिला, पुरूष, बच्चे सभी एकसाथ प्रदर्शन जुलूस में सम्मिलित होंगे।
4. 24 अगस्त को बन्द करने के लिए व्यापारी वर्ग, राजनेताओं और विभिन्न संगठनों से अपील करेंगे कि वह जैन धर्म के विपत्ति के समय उनका सहयोग करें एवं बद में साथ दें।
5. प्रदर्शन जुलूस आंदोलन स्थल से प्रारंा होकर तहसील/कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर समाप्त होगा।
6. ज्ञापन ‘धर्म बचाओं आंदोलन’ के बैनर तले सौंपा जायेगा।
7. जैन बंधुओं के प्रतिष्ठानों में 19 अगस्त तक यह बैनर लगा दिये जायेंगे कि 24 अगस्त को सल्लेखना/संथारा के विरोध में दुकाने/प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
8. शहर के मुख्य चैराहा, बिल्डिंगों में ‘धर्म बचाओं आंदोलन’ के फ्लैक्स लगा दिये जायेंगे।
9. 24 अगस्त के बन्द का सोशल मीडिया/प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रोनिक मीडिया में जमकर प्रचार-प्रसार किया जायें।
10. 24 अगस्त को कोई भी जैन समाज का बन्धु शहर से बाहर नहीं जायेगा, सभी एक साथ ज्ञापन सौंपने जायेंगे।
11. स्कूल/काॅले के विद्यार्थी और सरकारी कर्मचारी 22 अगस्त या उससे पहले ही छुट्टी के लिये आवेदन देकर आयंगे जिसमें नहीं आने का कारण ‘‘जैन धर्म पर संकट निवारणार्थ धर्म बचाओं आंदोलन’’ में सम्मिलित होने के लिये स्पष्ट लिखा जायेगा।
12. 24 अगस्त को कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में न पैसा जमा करेंगा न निकाले जायेंगे।
13. पुरूष वर्ग सफेद वस्त्र और महिलायें केशरिया परिधान में चलेंगे हाथ में काली पट्टी बांधकर।
1 Comment
Recommended Comments