रे मन भज ले प्रभु का नाम उमरिया रह गई थोडी,
उमरिया रह गई थोडी, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
कैलाशगिरि को जाइयो, और आदिनाथ जी से कहियो।
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम पावापुरी को जाइयो, और वर्द्धमान जी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम चम्पापुरी को जाइयो, और वासुपूज्य जी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम हस्तिनापुर को जाइयो, और शांतिनाथ जी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम सम्मेदशिखर जी को जाइयो,और पार्श्वनाथजी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम तिजाराजी को जाइयो और, चन्दाप्रभुजी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम पदमपुराजी को जाइयो और, पद्मप्रभु जी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम गोम्मटेश्वर जाइयो और, बाहुबलीजी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥
तुम महावीर जी को जाइयो और, वीर प्रभुजी से कहियो,
हो बुलालो अपने पास, उमरिया रह गई थोडी ॥ रे मन...॥