Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

तुमने छोड़ दिया संसार


admin

धन्य मुनीश्वर आतम हित में छोड़ दिया परिवार

कि तुमने छोड़ दिया परिवार

धन छोड़ा वैभव सब छोड़ा, समझा जगत असार

कि तुमने छोड़ दिया संसार ॥टेक॥

 

काया की ममता को टारी, करते सहन परीषह भारी

पंच महाव्रत के हो धारी, तीन रतन के हो भंडारी

आत्म स्वरूप में झुलते, करते निज आतम-उद्धार, कि तुमने..

 

राग-द्वेष सब तुमने त्यागे, वैर-विरोध हृदय से भागे

परमातम के हो अनुरागे, वैरी कर्म पलायन भागे

सत् सन्देश सुना भविजन को, करते बेड़ा पार, कि तुमने..

 

होय दिगम्बर वन में विचरते, निश्चल होय ध्यान जब करते

निजपद के आनंद में झुलते,उपशम रस की धार बरसते

मुद्रा सौम्य निरख कर, मस्तक नमता बारम्बार, कि तुमने..



×
×
  • Create New...