Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

तु्मको लाखों प्रणाम


admin

हे जिनवाणी माता! तुमको लाखों प्रणाम,तुमको क्रोड़ों प्रणाम

शिवसुखदानी माता! तु्मको लाखों प्रणाम, तुमको क्रोड़ों प्रणाम

 

तू वस्तु-स्वरूप बतावे, अरु सकल विरोध मिटावे ।

हे स्याद्वाद विख्याता! तुमको लाखों प्रणाम, तु्मको..

 

तू करे ज्ञान का मण्डन, मिथ्यात कुमारग खण्डन ।

हे तीन जगत की माता तुमको लाखों प्रणाम, तुमको..

 

तू लोकालोक प्रकाशे, चर-अचर पदार्थ विकाशे ।

हे विश्वतत्त्व की ज्ञाता! तुमको लाखों प्रणाम, तुमको..

 

शुद्धातम तत्त्व दिखावे, रत्नत्रय पथ प्रकटावे ।

निज आनन्द अमृतदाता! तुमको लाखों प्रणाम,तुमको..

 

हे मात! कृपा अब कीजे, परभाव सकल हर लीजे ।

शिवराम सदा गुण गाता तुमको लाखों प्रणाम, तुमको.



×
×
  • Create New...