Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

शास्त्रों की बातों को मन से ना जुदा करना


admin

शास्त्रों की बातों को मन से ना जुदा करना,

संकट जो कोई आये स्वाध्याय सदा करना॥

जीवन के अंधेरों में दुखों का बीडा है,

पहचान जरा कर ले फ़िर जड से मिटा देना॥

 

हम राह भटकते हैं, मंजिल का नहीं पाना,

चहुं ओर अंधेरा है बुझा दीप हमारा है।

हमें राह दिखा जिनवर भव पार हमें करना, शास्त्रों की....

 

धन दौलत की दुनिया अपना ही पराया है,

तू सार करे किसकी माटी की काया है,

पहचान जरा करले फ़िर जग से विदा लेना, शास्त्रों की...

 



×
×
  • Create New...