Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

शरण कोई नहीं जग में


admin

शरण कोई नहीं जग में

शरण कोई नहीं जग में, शरण बस है जिनागम का

जो चाहो काज आतम का,तो शरणा लो जिनागम का ॥

 

जहाँ निज सत्व की चर्चा, जहाँ सब तत्त्व की बातें

जहाँ शिवलोक की कथनी, तहाँ डर है नहीं यम का ।१।

 

इसी से कर्म नसते हैं, इसी से भरम भजते हैं

इसी से ध्यान धरते हैं, विरागी वन में आतम का ।२।

 

भला यह दाव पाया है, जिनागम हाथ आया है

अभागे दूर क्यों भागो, भला अवसर समागम का ।३।

 

जो करना है सो अब करलो, बुरे कामों से अब डरलो

कहे `मुलतान' सुन भाई, भरोसा है न इक पल का ।४।



×
×
  • Create New...