Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
करें "दस लक्षण पर्व का आगाज नृत्य प्रस्तुति के साथ" ×
JainSamaj.World

पाना नहीं जीवन को, बद्लना है साधना


admin

पाना नहीं जीवन कोबद्लना है साधना,

तू ऐसा जीवन पावत हैजलना है साधना॥

 

मूंड मुंडाना बहुत सरल हैमन मुंडन आसान नहीं,

व्यर्थ भभूत रमाना तन परयदि भीतर का ज्ञान नहीं,

पर की पीडा मेंमोम सा पिघलना है साधना॥ पाना नहीं..

 

मंदिर में हम बहुत गये परमन यह मंदिर नहीं बना,

व्यर्थ शिवालय में जाना जोमन शिवसुन्दर नहीं बना

पल पल समता में इस मन का ढलना है साधना॥ पाना नहीं..

 

सच्चा पाठ तभी होगा जबजीवन में पारायण हो,

श्वास श्वास धडकन धडकन से जुडी हुई रामायण हो,

तब सत पथ पर जन जन मन का चलना है साधना॥ पाना ..

 



×
×
  • Create New...