Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

माता तू दया करके


admin

माता तू दया करके, कर्मों से छुडा देना,

इतनी सी विनय तुमसे, चरणों में जगह देना ॥

 

माता मैं भटका हूं, माया के अंधेरे में

कोई नहीं मेरा है, इस कर्मों के रेले में

कोई नहीं मेरा है तुम धीर बंधा देना ॥ माता...॥

 

जीवन के चौराहे पर मैं सोच रहा कब से

जाऊं तो किधर जाऊं, यह पूछ रहा मन से

पथ भूल गया हूं मैं, तुम राह दिखा देना ॥ माता...॥

 

लाखों को उबारा है, मुझको भी उबारो तुम

मंझधार में नैया है, उसको भी तिरा दो तुम

मंझधार में अटका हूं, उस पार लगा देना ॥ माता...॥



×
×
  • Create New...