Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

कहा मानले ओ मेरे भैया


admin

कहा मानले ओ मेरे भैया, भव भव डुलने में क्या सार है

तू बनजा बने तो परमात्मा,तेरी आत्मा की शक्ति अपार है ॥

 

भोग बुरे हैं त्याग सजन ये, विपद करें और नरक धरें

ध्यान ही है एक नाव सजन जो, इधर तिरें और उधर वरें

झूँठी प्रीति में तेरी ही हार है,वाणी गणधरकी ये हितकार है ॥

 

लोभ पाप का बाप सजन क्यों राग करे दु:खभार भरे

ज्ञान कसौटी परख सजन मत छलियों का विश्वास करे

ठग आठों की यहाँ भरमार है, इन्हें जीते तो बेड़ा पार है ॥

 

नरतन का `सौभाग्य' सजन ये हाथ लगे ना हाथ लगे

कर आतमरस पान सजन जो जनम भगे और मरण भगे

मोक्ष महल का ये ही द्वार है, वीतरागी ही बनना सार है ॥

 



×
×
  • Create New...