Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
करें "दस लक्षण पर्व का आगाज नृत्य प्रस्तुति के साथ" ×
JainSamaj.World

झंडा श्री महावीर का


admin

लहरायेगा-लहरायेगा झंडा श्री महावीर का

फहरायेगा-फहरायेगा झंडा श्री महावीर का ॥

 

अखिल विश्व का जो है प्यारा,

जैन जाति का चमकित तारा,

हम युवकों का पूर्ण सहारा, झंडा श्री महावीर का ॥

 

सत्य अहिंसा का है नायक,

शांति सुधारस का है दायक,

दीनजनों का सदा सहायक, झंडा श्री महावीर का ॥

 

साम्यभाव दर्शाने वाला,

प्रेमक्षीर बरसाने वाला,

जीवमात्र हर्षाने वाला, झंडा श्री महावीर का ॥

 

भारत का ’सौभाग्य’ बढ़ाता,

स्वावलंब का पाठ पढ़ाता,

वन्दे वीरम् नाद गुंजाता, झंडा श्री महावीर का ॥

 



×
×
  • Create New...