Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

जन्में हैं श्री जिनराइयां


admin

गावो री बधाईयांबजाओ मिल सुख शहनाइयां,

जन्में हैं श्री जिनराइयां॥

 

धन्य मरुदेवी ने जायो है ललना,

विश्व झुलाये जिसे आज नैन पलना,

जग हर पाइयां कि सूरज चांद जलाइयां ॥ जन्में हैं...

 

छप्पन कुमारियों ने की मात सेवा,

रची थी अयोध्या नगरी स्वर्ग सम देवा,

धनद उमगाइयांरत्न है अपार बरसाइयां ॥ जन्में हैं...

 

आज अयोध्या सायेबना शुभ नगर है,

चहका है चप्पा चप्पाछटा मनहर है,

तोरणहार सजाइयांबंदनवार बधाइयां ॥ जन्में हैं...

 

धन्य है वो नर जिन जन्मोत्सव मनाते,

पुण्य उदय से ऐसा अवसर पाते,

प्रभु गुण गाइयांशील निजभाग वराइयां ॥ जन्में हैं...

 



×
×
  • Create New...