Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

बाजे कुण्डलपुर में बधाई


admin

बाजे कुण्डलपुर में बधाई

कि नगरी में वीर जन्मे, महावीर जी ॥टेक॥

 

जागे भाग हैं त्रिशला माँ के..

त्रिभुवन के नाथ जन्मे, महावीर जी ।१।

 

शुभ घडी जनम की आई...

कि स्वर्ग से देव आये, महावीर जी ।२।

 

तुझे देवियां झुलावे पलना..

कि मन में मगन होके, महावीर जी ।३।

 

तेरे पलने में हीरे मोती..

कि डोरियों में लाल लटके, महावीर जी ।४।

 

तेरे न्हवन करें मेरु पर..

कि इंद्र जल भर लायें, महावीर जी ।५।

 

हम तेरे दरस को आये..

कि पाप सब कट जाऐंगे, महावीर जी ।६।



×
×
  • Create New...