Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

अशरीरी-सिद्ध भगवान


admin

अशरीरी-सिद्ध भगवान

अशरीरी-सिद्ध भगवान, आदर्श तुम्हीं मेरे

अविरुद्ध शुद्ध चिद्‍घन, उत्कर्ष तुम्हीं मेरे ॥टेक॥

 

सम्यक्त्व सुदर्शन ज्ञान, अगुरुलघु अवगाहन

सूक्ष्मत्व वीर्य गुणखान, निर्बाधित सुखवेदन

हे गुण-अनन्त के धाम, वन्दन अगणित मेरे ।१।

 

रागादि रहित निर्मल, जन्मादि रहित अविकल

कुल गोत्र रहित निष्कुल, मायादि रहित निश्छल

रहते निज में निश्चल, निष्कर्म साध्य मेरे ।२।

 

रागादि रहित उपयोग, ज्ञायक प्रतिभासी हो

स्वाश्रित शाश्वत-सुख भोग, शुद्धात्म-विलासी हो

हे स्वयं सिद्ध भगवान, तुम साध्य बनो मेरे ।३।

 

भविजन तुम-सम निज-रूप, ध्याकर तुम-सम होते

चैतन्य पिण्ड शिव-भूप, होकर सब दुख खोते ॥

चैतन्यराज सुखखान, दुख दूर करो मेरे ।४।



×
×
  • Create New...