Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

आचार्य जी से ये पूछे जग सारा


admin

आचार्य जी से ये पूछे जग सारा ,

णमोकार नाम का ये कौन मंत्र प्यारा ॥

 

बोले मुस्काते मुनिवर सुनो भाई सारे...२

अनंतानंत हैं ये पंचरंग प्यारे,

पैंतिस अक्षर से शोभित, ओ...

मंत्र है निराला, इसीलिये प्यारा ॥ आचार्य जी से ॥

 

महामंत्र कहती इसको है सारी जनता...२

पार लगाता उसको जो इसे जपता,

मंत्र है ये ऐसा जिसने, ओ...

लाखों को तारा, इसीलिये प्यारा ॥ आचार्य जी से ॥

 

पंच परमेष्ठी के गुणों को प्रचारता...२

धर्म विशेष को ये नहीं है दुलारता,

ये महामंत्र है, ओ...

तारण हारा, इसीलिये प्यारा ॥ आचार्य जी से ॥

 

मनोरमा सती का शील था बचाया...२

महामंत्र का ये वर्णन ग्रंथों ने गाया ,

ऐसे महामंत्र को, ओ...

वन्दन हमारा, इसीलिये प्यारा ॥ आचार्य जी से ॥

 



×
×
  • Create New...