Jump to content
JainSamaj.World

आज का नियम दिनांक - 16 - 3 - 2020


सुधीर कासलीवाल

761 views

..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........

  • शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । 
  • सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है ।
  • त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं।
  • रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है
  •  नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह  के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं  ।

दिनांक  - 16 - 3 - 2020
 ------------------------------
"" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और 
कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं  

🙏 आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष  की * अष्टमी *  है * आज प्याज़ और लहसुन खाने का त्याग *🙏 

     
   🔻विनम्र आग्रह🔻 
🐄🐈  एक रोटी या कुछ  भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏  

 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना  रखे )

आज - 16 - 3 - 2020 एक दिन का  संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में  नियम / त्याग लिखकर नीचें कमेंट करें 

12 Comments


Recommended Comments

Guest
Add a comment...

×   Pasted as rich text.   Paste as plain text instead

  Only 75 emoji are allowed.

×   Your link has been automatically embedded.   Display as a link instead

×   Your previous content has been restored.   Clear editor

×   You cannot paste images directly. Upload or insert images from URL.

  • अपना अकाउंट बनाएं : लॉग इन करें

    • कमेंट करने के लिए लोग इन करें 
    • विद्यासागर.गुरु  वेबसाइट पर अकाउंट हैं तो लॉग इन विथ विद्यासागर.गुरु भी कर सकते हैं 
    • फेसबुक से भी लॉग इन किया जा सकता हैं 

     

×
×
  • Create New...