देखिये भारत की तस्वीर 27-29
प्रश्न 27 राजा बाहुबलि की बात का दूत क्या जवाब देकर अयोध्या लौट आया ?
उत्तर 27 दूत ने कहा, यद्यपि यह भूमण्डल तुम्हें पिता के द्वारा दिया गया है परन्तु बिना कर
(टेक्स)दिये सरसों के बराबर धरती भी तुम्हारी नहीं है और अयोध्या लौट आया।
प्रश्न 28 दूत ने अयोध्या में आकर राजा भरत को क्या बताया ?
उत्तर 28 दूत ने बताया, हे देव! आपको वह तिनके के बराबर भी नहीं समझता और ना ही वह
आपकी आज्ञा मानता है। वह आपसे युद्ध के लिए तैयार है।
प्रश्न 29 दूत की बात सुनकर राजा भरत ने क्या किया ?
उत्तर 29 राजा भरत ने शीघ्र प्रस्थान की भेरी बजवा दी और दोनों सेनाएँ परष्पर भिड़ गयीं।
(क्या आज भी हमारे परिवारों में राजा बाहुबलि जैसे स्वाभिमानी पुरुष या महिलाएँ हैं तो अवश्य देखें राजा बाहुबलि में अपनी तस्वीर )
0 Comments
Recommended Comments
There are no comments to display.