देखिये भारत की तस्वीर प्रश्न 21-23
प्रश्न 21 ऋषभदेव के किस पुत्र को चक्रवर्ती की ऋद्धि प्राप्त हुई ?
उत्तर 21 राजा भरत को
प्रश्न 22 अयोध्या में चक्र प्रवेश नहीं करने पर राजा भरत ने क्या किया ?
उत्तर 22 राजा भरत क्रोध से भर उठा और उसने अपने मंत्रियों से पूछा-यश और जय का रहस्य जाननेवाले मंत्रियों! बताओ, क्या कोई ऐसा बचा है जो मुझे सिद्ध नहीं हुआ हो ?
प्रश्न 23 राजा भरत की बात का मंत्रियों ने क्या जवाब दिया ?
उत्तर 23 मंत्रियों ने कहा, हे देव! आपको छःखण्ड धरती, नौ निधियाँ, चैदह प्रकार के रत्न आदि सब सिद्ध हो चुके हैं, किन्तु आपका छोटा भाई, पोदनपुर का राजा, स्वाभिमानी बाहुबलि सिद्ध नहीं हुआ।
(क्या आज भी हमारे परिवारों में राजा भरत जैसे यश प्राप्ति के इच्छुक पुरुष या महिलाएँ हैं ? तो वे अवश्य देखें राजा भरत में अपनी तस्वीर।)
0 Comments
Recommended Comments
There are no comments to display.