Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

श्वेता जैन

Members
  • Posts

    26
  • Joined

  • Last visited

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Everything posted by श्वेता जैन

  1. कार्तिक मास की कृष्ण अमावस्या को जिन्होंने अपने सारे कर्मो को नष्ट करके मुक्तिवधू को प्राप्त किया ऐसे महावीर भगवान के चरणों की रज या सिधान्तो को अपनाकर जो गुरु हमे शिक्षा देते हैं ,ज्ञान प्रदान करते है ऐसे गौतम गणधर आचार्य के केवल ज्ञान के दिन। आप सभी को भी उत्तम कुल,समृधि, आदि की प्राप्ति हो,ऐसे पावन दिन और दिवस की आप लोगो को हार्दिक शुभकामनाएं
  2. अहिंसा वहां होती हैं जहां प्रमाद नही होता। अहिंसा सब धर्मों की जनक हैं अहिंसा विश्व बंधुत्व की जननी है। अहिंसा व्रत अंक है शेष सब शून्य हैं अहिंसा में डूब जाना अध्यात्म हैं। अहिंसा कार्य कारण समयसार हैं अहिंसा मूल व्रत शेष चार रक्षा कवच हैं। अहिंसा जो धारे उसी का समाधिमरण सम्भव है।। अहिंसा निजात्मा में उतपन होने वाला अंकुर हैं। अहिंसा आत्मोथान का प्रथम सोपान हैं अहिंसा का ओर क्या वर्णन करे सभी शब्द कम पड़े।। **अहिंसा परमो धर्म की जय**
  3. खट्टा,मीठा, कडुवा ,कषायला, चरपरा
  4. हमारा भी नही छुड़ाने के संकल्प हैं अच्छा प्रयास हैं आपका आपकी पहल की बहुत बहुत अनुमोदना
  5. देव् दर्शन, रात्रि भोजन त्याग,पानी छान कर पीना, पंच उदम्बर फलों का त्याग
  6. संकल्पी हिंसा, विरोधी हिंसा,आरंभी हिंसा, उद्योगी हिंसा
  7. गुरुवर के चरणों मे शत शत नमन जय जिनेंद्र कहते हैं लाखो करोड़ो में एक ऐसे होते हैं जिनके आगे हम अपना सिर झुकाते हैं जिन्हें नमन करते हैं आज ऐसे महावीर भगवान का जन्मकल्याणक हैं आओ सब मिलकर ये उत्सव मनाये। घरघर महावीर का तिरंगा फहराए गुरु श्री विद्या सागर जी ने तो इसे फहराया हैं जनजनतक संदेश महा वीर का पहुचाया हैं जय जिनेंद्र सभी सबकी तारीफ नही करते हैं तारीफ उनकी की जाती ह जो इसके लायक होते गुरु के हर पल को,वाणी को घर घर तक पहुचाते है हम भी उनकी जितनी तारीफ करे शब्द भी कम रह जाते हैं ऐसे ही सौरभ भैया जी इस जगह आपको पाते हैं सरल स्वभाव जैसा गुरुका ,वैसा आपका हैं आप हमेशा इसी तरह गुरु वाणी को हम लोगो तक पहुचाते रहिएगा
  8. आप सभी को महावीर जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
  9. जय जिनेंद्र वर्तमान शासन नायक महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए फूलो की खुशबू से सारा संसार महकता हैं। गुरुओ की वाणी से सारा चमन महकता हैं। शिक्षाएं तो बहुत लोग देते लग जाते है परन्तु तीर्थंकर ऐसे होते है जिनकी शिक्षा अनमोल होती हैं। उन्ही में से एक तीर्थंकर महावीर हुए। जिन्होंने हमे सत्य, अहिंसा ,अचौर्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य की शिक्षा दी , ऐसे गुरु की वाणी को जन जन में फैलाये आ आओ हम सभी महावीर कल्याणक मनाये।
×
×
  • Create New...