Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

Saurabh Jain

Administrators
  • Posts

    357
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    31

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Posts posted by Saurabh Jain

  1. ☀️   आज   ज्ञान कल्याणक पर्व है   ☀️

    जय जिनेन्द्र बंधुओं,

             आज  २३ जनवरी, दिन सोमवार, माघ शुक्ल द्वितीया शुभ तिथी को १२ वें तीर्थंकर देवादिदेव श्री १००८ वासुपूज्य भगवान का  ज्ञान कल्याणक पर्व है।
    🙏🏻
    आज  वासुपूज्य भगवान की पूजन अत्यंत भक्ति से करके भगवान का  ज्ञान कल्याणक पर्व मनाएँ।
    ☀️
    तीर्थंकरों के जीवन की ऐसी घटना जो अन्य जीवों के कल्याण का आधार बनती हैं कल्याणक कहलाते हैं। वर्तमान में साक्षात में तो भगवान के कल्याणक देख पाना संभव नहीं अतः कल्याण पर्वों के शुभ अवसर पर भगवान की भक्ति, पूजन आदि द्वारा पुण्योपार्जन करना चाहिए।

     

    vp2.jpeg

    gk1.jpeg

  2. जैनों की हुई जीत | शिखरजी पर केंद्र सरकार ने बदला फैसला | Muni Pramansagar Ji

    आ गयी खुशखबरी, शिखरजी पर केंद्र सरकार ने वापस लिए नोटिफक्शन के विवादित बिंदु, सुनिये मुनिश्री प्रमाणसागर जी के श्री मुख से पूरे विषय की सच्चाई
    👇👇👇👇👇👇👇

    WhatsApp Image 2023-01-05 at 17.43.21.jpeg

     

     

    WhatsApp Image 2023-01-05 at 17.52.25.jpeg

    WhatsApp Image 2023-01-05 at 17.52.25 (1).jpeg

     

    WhatsApp Image 2023-01-05 at 17.43.21 (1).jpeg

    WhatsApp Image 2023-01-05 at 17.43.22.jpeg

     

    • Like 1
  3. णमोकार है सबसे प्यारा, सब मंत्रों में सबसे न्यारा ।

    भाषा और छन्द बतलाओ, रचा किन्होंने नाम बताओ ॥

    Modern Blue 3d We Are Hiring Digital Marketing Instagram Post.png

     

    • इस वेबसाईट पर लॉगिन कर आप अपना उत्तर कमेन्ट में दे सकते हीं 
    • आज सभी उत्तर  के छिपे रहेंगे
    • उत्तर कल दिखेंगे 
    • Like 3
  4. पोस्ट  का उद्देश्य 

    संदेश भेजना हैं - सभी को निर्वाण कल्याणक की शुभकामनाएर देना हैं 

     

     

    valid entries nahi aane ke karan pratiyogita nirsat ki jati hein

     

  5. रचनात्मक (दिवाली संदेश प्रतियोगिता)
    पूजन के समय बनाए रील
    क्रिएटिव एवं इनोवेटिव प्रस्तुति का इंतजार 
    https://jainsamaj.vidyasagar.guru/forums/topic/1085-1
    सामूहिक दिवाली संदेश का प्रयास 
    पूरे परिवार के साथ ( दो या दो से अधिक सदस्य रील बनाके ) दिवाली - निर्वाण कल्याणक महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित करें |

     

  6. आप सभी को  www.Vidyasagar.guru वेबसाइट की तरफ से दिवाली एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं |

     

    www.jpg

     

    भगवान महावीर के निर्वाण कल्याण महोत्सव की सभी को बहुत-बहुत बधाई  |

     

    रचनात्मक (दिवाली संदेश प्रतियोगिता)
    पूजन के समय बनाए रील
    क्रिएटिव एवं इनोवेटिव प्रस्तुति का इंतजार 

    सामूहिक दिवाली संदेश का प्रयास 
    पूरे परिवार के साथ ( दो या दो से अधिक सदस्य रील बनाके ) दिवाली - निर्वाण कल्याणक महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित करें |

    आप काव्य रूप मे ( Text , photos , videos ) में भी आप अपनी शुभकमानयें पोस्ट कर सकते हैं |

     

       

       

      • Like 1
    • ☀️  आज गर्भ कल्याणक पर्व है   ☀️

      🙏🏻जय जिनेन्द्र बंधुओं,


            आज  ,०५ जुलाई, दिन मंगलवार,  आषाढ़ शुक्ल षष्ठी शुभ तिथि को वर्तमान शासन नायक २४ वें तीर्थंकर देवादिदेव श्री १००८ महावीर भगवान का गर्भ कल्याणक पर्व है-

      🙏🏻
       अत्यंत भक्ति-भाव से देवादिदेव श्री १००८ महावीर भगवान की  पूजन कर गर्भ कल्याणक पर्व मनाएँ।

      ☀️
      तीर्थंकरों के जीवन की ऐसी घटना जो अन्य जीवों के कल्याण का आधार बनती हैं कल्याणक कहलाते हैं। वर्तमान में साक्षात में तो भगवान के कल्याणक देख पाना संभव नहीं अतः कल्याण पर्वों के शुभ अवसर पर भगवान की भक्ति, पूजन आदि द्वारा पुण्योपार्जन करना चाहिए।

      🙏🏻 महावीर भगवान की जय🙏🏻
       🙏🏻 गर्भ कल्याणक पर्व की जय🙏🏻

       

      श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी केगर्भ कल्यणक महोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें ।


       

      WhatsApp Image 2022-07-05 at 8.33.25 AM.jpeg

    • जैन तीर्थंकर, एवं प्रतीक चिन्ह प्रश्न मंच |
      आप इस प्रश्न मंच मे भाग लेने के लिए,  +918905109970 पर *Quiz* Whatsapp संदेश भेजें  |

      आपको यह प्रयोग कैसा लगा - नीचे कमेन्ट में अपने अनुभव साझा करें |

      विद्यासागर डॉट गुरु वेबसाईट से अपडेट प्राप्त करने के लिए सबस्क्राइब करें
      https://wa-me.info/vidyasagar-guru-website/

    • Is it fine to eat from a place where both Veg & Non Veg food is served ? जहाँ Veg-Non Veg एक साथ मिलता हो वहां खाना सही या गलत ? 🤔

       

      इस विषय पर आप सब का क्या कहना हैं  सबसे बड़ा प्रश्न इसका समाधान Solution क्या हैं ?

       

      • Like 1
    • महावीर जयंती नारों की घोषणा
      कृपया सभी अभी से प्रेक्टिस करे..

      त्रिशला नन्दन वीर की 
      जय बोलो महावीर की ।

      शासननायक वीर की 
      जय बोलो महावीर की ।

      प्रेम से बोलो / जय महावीर । 
      सब मिल बोलो / जय महावीर ।

      भाईयो बोलो / जय महावीर ।
      बहनो बोलो  / जय महावीर ।
      ज़ोर से बोलो / जय महावीर ।

      उपरवाले बोलो / जय महावीर ।  
      नीचेवालो बोलो / जय महावीर ।

      *महावीर का नारा है
      जिनशासन हमारा है।*

      महावीर ने क्या किया
      अहिंसा का संदेश दिया । 

      महावीर का क्या संदेश - 
      जिओ और जीने दो ।

      महावीर का क्या संदेश - 
      सीखो समता, छोडो द्वेष ।

      महावीर के संदेश को /
      घर घर में पहुँचायेंगे ।

      महावीर का एक ही घोष /
      देखो अपना-अपना दोष । 

      शूरो में तू शूर है /
      इसीलिए महावीर है । 

      जान है तो जहान है /
      भगवान महावीर महान है ।

      एक रुपया चांदी का /
      सारा देश महावीर का ।

      आज का दिन कैसा है /
      सोने से भी महंगा है। 

      सिद्धारथ के प्यारे है /
      त्रिशला के दुलारे है।

      मिला तुझे यह नरतन आला /
      वीर नाम की जप ले माला ।

      महावीर की बडी मिसाल /
      पाया हमने शासन विशाल ।

      दया धर्म की क्या पहचान /
      अहिंसावादी हो इन्सान ।

      जैन धर्म का नारा है /
      जीना सबको प्यारा है ।

      आपस में जहाँ प्रेम है /
      वहीं पे सुख और चैन है ।

      सादा जीवन उच्च विचार /
      महावीर की जय जयकार ।

      एव्हरेस्ट की उँची चोटी /
      प्रभु वीर की पदवी मोटी ।

      जैन धर्म पर हमको अभिमान /
      महावीर जिनशासन की शान ।

      सब मिलकर जय गायेंगे /
      जिन धर्म की शान बढायेंगे । 

      धरती-अंबर करे पुकार /
      महावीर की जय जयकार 

      जब तक सूरज चांद रहेगा /
      महावीर तेरा नाम रहेगा ।
      जब तक सूरज चांद रहेगा /
      जिनशासन का नाम रहेगा।

      घर घर से आयी पुकार / 
      जैन धर्म की जय जयकार ।
      घर घर से आयी पुकार / 
      महावीर जय जयकार ।

      गली गली से आयी पुकार /
      जैन धर्म की जय जयकार ।
      गली गली से आयी पुकार /
      महावीर जय जयकार ।

      सब जीवों से प्यार करो /
      अहिंसा का प्रचार करो।

      महावीर के सिपाही बनेंगे /
      तूफानों से नहीं डरेंगे 

      ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार / 
      महावीर स्वामी सुपर स्टार ।

      🙏🏻🙏🙏🏻🙏🙏🏻🙏🙏🏻

    • विषय : भगवान महावीर का जीवन संदेश 

      नियम / दिशा निर्देश 

      • भगवान महावीर के जीवन संदेश पर 
        • लेख ( पंक्तियाँ ) लिख  सकते हैं| चित्र भी साथ मे संलग्न कर सकते हैं (जैसे परीक्षा मे उत्तर देते हुए Diagram भी बनाते हैं)
        • भजन / नृत्य / नाटिका/  कविता / चित्रकला  के माध्यम से भी प्रस्तुति दे सकते हैं |
      • वीडिओ को Youtube पर अपलोड कर उसका लिंक पोस्ट कर सकते हैं |
      • सामूहिक  प्रस्तुतीकरण का हो   प्रयास, की कोई भी विषय अछूता ना रहे|
      • आपकी रचनात्मकता शैली इस प्रयोग को  सफल बनाएगी
      • आप अंग्रेजी, मराठी अन्य भाषा में भी लिख सकते हैं 
      • आप आपनी पोस्ट  को एडिट पे  क्लिक कर सुधार कर सकते हैं
      • आपकी प्रस्तुति आपकी अपनी मौलिक होनी चाहिए, पुराना वीडिओ अपलोड न करे 

       

      अंतिम तिथी 14 अप्रैल 2022 

      • प्रयास हो की हर जैन परिवार इस  विशेष अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन में अपनी उपसतिथि दर्ज कराए 
      • सभी प्रस्तुति आपको नीचे कमेन्ट में पोस्ट करनी हैं 
      • Like 4
    • आज ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं तप   कल्याणक पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

      आप सभी अपने शुभकामना सन्देश इस लिंक पर कमेंट कर लिख सकते हैं 

    ×
    ×
    • Create New...