Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

सुधीर कासलीवाल

Members
  • Posts

    183
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    12

 Content Type 

Profiles

Forums

Events

Jinvani

Articles

दस लक्षण पर्व ऑनलाइन महोत्सव

शांति पथ प्रदर्शन (जिनेंद्र वर्णी)

Downloads

Gallery

Blogs

Musicbox

Everything posted by सुधीर कासलीवाल

  1. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 19 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * द्वादशी * है । * आज पनीर खाने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 19 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  2. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 18 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * एकादशी * है । * आज केला खाने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 18 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  3. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 17 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * दशमी * है । * आज कढ़ी खाने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 17 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  4. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 16 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * नवमी * है । * आज “ओम् नमः सिद्देभयः “ का जाप कम से कम 15 मिनट का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 16 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  5. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 15 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * अष्टमी * है । * आज अष्टमी पर्व है । दूध , फ़्रूट्स , ड्राईफ़्रूट्स आदि रात में खाने वाली वस्तुओं को छोड़कर आज शाम 7.30 के बाद अन्न खाने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 15 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  6. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 14 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * सप्तमी * है । * आज आधा घंटे मौन रखने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 14 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  7. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 13 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * छठ * है । * आसपास बहुत गाय , कुत्ते और पक्षी भूखे रह रहे है । किसी भी पशु - पक्षी को कुछ भी खिलाने का नियम (सम्भव हो तो अभी कुछ दिन रोज़ खिलाने का प्रयास करना है 🙏🙏) *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 13 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  8. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 12 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * पंचमी * है । * आज चाईनीज फ़ूड खाने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 12 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  9. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 11 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * चतुर्थी * है । * आज खाने में 7 आईटम से ज़्यादा एक समय में लेने का त्याग (पानी क़ अलावा ) *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 11 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  10. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 10 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * तीज * है । * आज 2 घंटे Whatsapp , Facebook देखने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 10 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  11. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 9 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * दोज * है । * आज हरी घास पर चलने का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 9 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  12. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 8 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज वेशाख कृष्ण पक्ष की * एकम* है । * आज शेम्पू का प्रयोग (नहाते समय ) का त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 8 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  13. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 7 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * चतुर्दशी * है । * आज चतुर्दशी पर्व है ।आज शाम 7 बजे बाद अन्न खाने का त्याग और आज प्याज़ खाने का भी त्याग *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 7 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  14. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 6 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * तेरस * है । * आज महावीर जयंती है । ओम् ह्रीम श्री महावीर जिनेंद्राय नमः का 10 मिनट जाप या महावीर चालीसा या महावीर भगवान की आरती बोलने या सुनने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 6 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  15. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 5 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * द्वादशी * है । * आज भक्तामर जी के कम से कम 4 श्लोक बिलकुल शुद्ध बोलने का नियम (किन्ही भी महाराज जी या पूर्ण मती माताजी का सुनकर शुद्ध सुन सकते हैं ) *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 5 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  16. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 4 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * एकादशी * है । * आज ओम् ह्री अर्हम अ सि आ उ सा नमः । इस मंत्र जी की एक माला फेरने का नियम *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 4 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  17. ज्ञानं यथा त्वयि विभाति कृतावकाशं, नैवं तथा हरि -हरादिषु नायकेषु। तेजो स्फ़ुरन् मणिषु याति यथा महत्त्वं, नैवं तु काच -शकले किरणाकुलेऽपि॥ 20॥
  18. किं शर्वरीषु शशिनाह्नि विवस्वता वा, युष्मन्मुखेन्दु- दलितेषु तम:सु नाथ! निष्पन्न-शालि-वन-शालिनी जीव-लोके, कार्यं कियज्जल-धरै-र्जल-भार-नमै्र:॥ 19॥
  19. नित्योदयं दलित-मोह-महान्धकारं, गम्यं न राहु-वदनस्य न वारिदानाम्। विभ्राजते तव मुखाब्ज-मनल्पकान्ति, विद्योतयज्-जगदपूर्व-शशाङ्क-बिम्बम्॥ 18॥
  20. नास्तं कदाचिदुपयासि न राहुगम्य:, स्पष्टीकरोषि सहसा युगपज्- जगन्ति। नाम्भोधरोदर-निरुद्ध-महा- प्रभाव:, सूर्यातिशायि-महिमासि मुनीन्द्र! लोके॥ 17॥
  21. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 3 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * दशमी * है । * आज थाली में झूठ नही छोड़ना है *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 3 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  22. ..........🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏 नमस्ते 🙏........ * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 2 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * नवमी * है । * आज पानी पीने के पहले जब भी ध्यान आ जाए उस समय पानी को छान कर पानी पीने का नियम ((अभी लगभग सभी लोग घर पर ही रह रहे है बस ज़रूरत है थोड़ा ध्यान रखने की ) *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 2 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  23. * शास्त्रों में लिखा है हमे रोज़ एक नियम/त्याग लेना ही चाहिये । * सभी धर्मो में त्याग /नियम को बहुत महत्व दिया गया है । * त्याग / नियम कितना भी छोटा क्यों न हो (सिर्फ 10 मिनिट का भी) बहुत अशुभ कर्म नष्ट होते हैं। * रोज़ कुछ त्याग करने से असंख्यात बुरे कर्मो की निर्ज़रा (क्षय होना) होती है * नरक गति का बंध अगर हमारा हो चुका है तो हम किसी भी तरह के नियम जीवन में नहीं ले पाते हैं । दिनांक - 1 - 4 - 2020 ------------------------------ "" आप चाहे तो सिर्फ आज के लिये ये नियम / त्याग भी ले सकते हैं या और कोई भी नियम अपने अनुसार ले सकते हैं 🙏 आज चेत्र शुक्ल पक्ष की * अष्टमी * है । * आज अष्टमी पर्व है रात्रि में अन्न खाने का पूर्णतया त्याग ( कोरोना के चलते हम घरों पर ही रहते है इस नियम को पालना ही है । सुधा सागर महाराज जी ने तो 14 अप्रैल तक स्पष्ट रात्रि भोजन का निषेध किया है ) *🙏 🔻विनम्र आग्रह🔻 🐄🐈 एक रोटी या कुछ भी जीव दया के लिए हम भी देवे और अपने सभी जानकारों को भी रोज़ ऐसा करने के लिए प्रेरित करें 🙏🙏 🙏🙏 निवेदन :-(शहर में विराजित साधू संतो के दर्शन की भावना रखे ) आज - 1 - 4 - 2020 एक दिन का संकल्प करना चाहते हैं तो प्रति उत्तर में नियम / त्याग लिखकर के वापिस ग्रुप में पोस्ट भी कर सकते हैं
  24. निर्धूम-वर्ति-रपवर्जित-तैल-पूर:, कृत्स्नं जगत्त्रय-मिदं प्रकटीकरोषि। गम्यो न जातु मरुतां चलिताचलानां, दीपोऽपरस्त्वमसि नाथ ! जगत्प्रकाश:॥ 16॥
  25. चित्रं-किमत्र यदि ते त्रिदशाङ्ग-नाभिर्- नीतं मनागपि मनो न विकार-मार्गम् । कल्पान्त-काल-मरुता चलिताचलेन, किं मन्दराद्रिशिखरं चलितं कदाचित्॥ 15॥
×
×
  • Create New...