*💥पटाखे फोड़ने से पहले सावधान ,,ये जरुर पढीए💥*
दोस्तों सावधान.... 👀 ✋🏿
🤔🤔
पटाखे फोड़ने से आठ कर्मों का बन्धन होता है ..!
*1⃣ज्ञानावरण कर्म-* जीवों के ज्ञानेन्द्रियाँ का छेदन भेदन करके उनके ज्ञान में अन्तराय डालने से
💥🕷🐜🐕🐈🐿🕊
*2⃣दर्शनावरण कर्म-* जीवो की हिंसा से उनके मति, श्रुत, अवधि दर्शन में और जीवों के चक्षु आदि अंगोपांग छेद भेद कर उनके चक्षु और अचक्षु दर्शन में अन्तराय डालने से 🕷🐜💥👀🌿☘
*3⃣वेदनीय कर्म-* जीवो को दुःख, शोक, ताप, वध, वेदना होने से !
💥🕷🐞🐜🐰🐶🙊🐤
*4⃣ मोहनीय कर्म-* पटाखे फोड़ने से विध्वंस और बम आदि फोड़ने के भाव होते हैं और यदि किसीके संपत्ति का नुकसान आपके पटाखों से जल कर हो जाए तो उसके भी कषाय और लड़ाई झगडे होते है । पटाखों की आवाज से बच्चे, पशु पक्षी सब डरते है और उनके परिणाम ख़राब होते हैं। ये सब स्वयं और दूसरे के कषाय परिणामों से चारित्र मोह का आस्रव होता है
💥🤕😷😭😫😧
*5⃣अशुभ-आयुष्य कर्म-* पटाखे फोड़ने से बहुत आरम्भ होता है और रौद्र परिणाम होते हैं जिससे नरक का बंध हो सकता है
💥👺
*6⃣नाम कर्म -* पटाखे फोड़ते समय मन वचन काय में कुटिलता आती है और जीवों के अंगोपांग का छेदन भेदन होने से अशुभ नाम कर्म का आस्रव
💥🤓
*7⃣नीच गोत्र कर्म-* पटाखे फोड़ने से खुश होते हुए अपने अधिक रसूक की प्रशंसा करना
💥💵💵💵💵
*8⃣अन्तराय कर्म-* नींद लेने में, पढने में, शांति में विघ्न, अन्तराय करने से !
💥😌😩😖📚❎
💤💤💤💤💤💤💤
सत्य और अच्छा लगे तो सभी को बताना !
*🚫पटाखे खरीदने बेचने और फोड़ने का त्याग करें और असंख्यात जीव हिंसा के पाप से बचे🚫*
💈✨☄❗☄✨💈
*⛳जिनशासन जयवंत हो⛳*
*💎जिनशासन संघ💎*