बे गौरा बे सावंला, बे हरिया बे लाल ।
सौलहकाय कंचन सम, ते वंदन हूँ त्रिकाल ॥
आदि प्रभु की भक्ति से, मनुज बने भगवान ।
आत्मिक सुख उसको मिले, वंदन बारम्बार ॥
अन्तरंग बहिरंग को त्यागकर, किये शुद्ध आचार ।
अजितनाथ भगवान् को, वंदन बारम्बार ॥
जिन संभव के भक्तजन, पावें मोक्ष का द्वार ।
शीघ्र हरो मम दुःख प्रभु, वंदन बारम्बार ॥
आनंदित प्रभु अभिनन्दन, चतुर्थ तीर्थ करतार ।
किया नाम सार्थक सदा, वंदन बारम्बार ॥
विश्वतत्व के अर्थ सहित, किया कर्म संहार ।
सुमति, सुमति के दायक हो, वंदन बारम्बार ॥
मोहकर्म को नाश कर, गुण अनंत के धार ।
तीर्थंकर श्री पद्मप्रभु, वंदन बारम्बार ॥
काम क्रोध का नाशकर, पायो केवल ज्ञान ।
श्री सुपार्श्व जिनराज को, वंदन बारम्बार ॥
इन्द्रो द्वारा सेवित हो, निर्मल कीर्ति धार ।
रक्षक अष्टम चंद्रप्रभु, वंदन बारम्बार ॥
पुष्पदंत जिनराज के, तन में दिव्य प्रकाश ।
तीर्थ नवम के श्रीपति, वंदन बारम्बार ॥
जो जन की पीड़ा हरे, करे कुपथ का नाश ।
शीतल शीतलता करे, वंदन बारम्बार ॥
श्री श्रेयांस जिनराजवरा, देवे मोक्ष विधान ।
भव्य जीव तव चरण रहे, वंदन बारम्बार ॥
जो कुमार्ग का नाशकर, उज्जवल तीर्थ महान ।
वासुपूज्य जिनराज को, वंदन बारम्बार ॥
विमल विमलमति दायक हो, निर्मल कर संसार ।
त्रयोदश तीर्थ के हो करता, वंदन बारम्बार ॥
मिथ्यातम का नाश किया, जीत लिया संसार ।
अनंत प्रभु सम सूर्य श्री, वंदन बारम्बार ॥
धर्ममार्ग को छोड़कर, जावें नर्क के द्वार ।
धर्मनाथ उद्धार करें, वंदन बारम्बार ॥
इतिभिति को नाश करे, शांतिनाथ भगवान् ।
तिन पदों के धारी श्री, वंदन बारम्बार ॥
कुन्थु-कुन्थु के पालक हो, ख्याति अति विशाल ।
चक्रवर्ती पद मिला तुम्हे, वंदन बारम्बार ॥
पापी शत्रु को नाश कर, कामदेव पद धार ।
अरनाथ (अरहनाथ) जिनेन्द्र को, वंदन बारम्बार ॥
मोह मल्ल को नाश कर, काटा भाव का पाश ।
हे प्रसिद्ध मल्लि प्रभु, वंदन बारम्बार ॥
भव सागर से पार करे, मुनिसुव्रत महाराज ।
सुव्रत व्रत के दायक हो, वंदन बारम्बार ॥
कर्म रूपी शत्रु सभी, नम्र हुए तव द्वार ।
नमिनाथ के चरण में, वंदन बारम्बार ॥
कोटि सूर्य तव तेज हैं, यादव कुल सरताज ।
चक्रोत्तम श्री नेमीप्रभु, वंदन बारम्बार ॥
कमठनाद को दूर किया, हैं धरणेन्द्र महान ।
श्री पारस उपसर्गपति, वंदन बारम्बार ॥
वर्तमान के अन्तिम शासक, वर्द्धमान जिनराज ।
नित अर्चन तेरी करू, वंदन बारम्बार ॥
"रयणसागर" विनवे प्रभु, चौबीसों जिनराज ।
भवसागर से पार करो, वंदन बारम्बार ॥