Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

मन भाये चित हुलसाये


admin

मन भाये चित हुलसाये

तर्ज : मन डोले...

मन भाये चित हुलसाये मेरे छाया हर्ष अपार रे -

लख वीर तुम्हारी मूरतियां ॥

 

देख लिया मैंने जग सारा तुमसा नजर ना आये,

वीतराग मुद्रा तुम धारे बैठे ध्यान लगाय-

प्रभू तुम बैठे ध्यान लगाय,

सुरपति आवे, मंगल गावे, नाचे दे दे ताल रे,

लख वीर तुम्हारी मूरतियां ॥

 

अष्ट कर्म को जीत प्रभू तुम पाया केवलज्ञान,

दे उपदेश बहुत जन तारे कहां तक करूं बखान-

प्रभू मैं कहां तक करूं बखान,

भय जाये,मेरे रोग ना आये,मेरे सुधरे काम हजार रे,

लख वीर तुम्हारी मूरतियां ॥

 

राग द्वेष में लिप्त हुआ मैं सत को नहीं पिछाना,

पर वस्तु को अपना समझा, झूंठे मत को माना-

प्रभू जी उलटे मत को माना,

अब तुम पाये, भरम नशाये, ’पंकज’ होगा पार रे,

लख वीर तुम्हारी मूरतियां ॥

 

  • Like 1


×
×
  • Create New...