Jump to content
JainSamaj.World

सामुहिक महावीर जन्म कल्याणक (जयंती) सन्देश एवं शुभकामनाएँ


admin

Recommended Posts

जय जिनेन्द्र 
                    आगामी 6 अप्रैल को जिन शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव को मनाने का स्वर्णिम अवसर आने वाला है चूंकि कोरोना नामक महामारी से बचाव के लिये हम घरों तक सिमट कर रह गए है तो क्यों न हम कुछ ऐसा करें कि दुनिया छोटी लगने लगे,,, यानि,,, हम  सारे विश्व के नाम एक शुभकामना संदेश लिखे जिसमे भगवान महावीर के आदर्शों और सिद्धांतों का समावेश कुछ इस तरह हो कि दुनिया महावीर की उपस्थिति का अहसास कर सकें,, 
               आप अपने लेख (सन्देश) को इस प्रकार से लिखने का प्रयास करें जिसे पड़ने वाला कई बार पड़े और बस पड़ता ही रहें,,,

आप सभी भी अपने अंदर की प्रतिभा को जगाए और ऐसी किसी घटना को लिखने का प्रयास अपने शब्दों में करें जिसे पढ़कर मन मे जैन धर्म के प्रति श्रद्धा और बलवती हो

  • आप अपने सन्देश नीचें कमेंट में लिखे 
  • अथवा इस लिंक पर अपना सेल्फी विडियो बनाकें भेजें 

https://flipgrid.com/jainsamaj

            आपका दिन शुभ हो , वीर प्रभु की कृपा आप पर सदा बनी रहे,, घर मे रहे -स्वस्थ रहे

महावीर भगवान के जन्म कल्याण दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई

Link to comment
Share on other sites

 जय जिनेंद्र 

वर्तमान शासन नायक महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

  फूलो की खुशबू से सारा संसार महकता हैं।

गुरुओ की वाणी से सारा चमन महकता हैं। 

शिक्षाएं तो बहुत लोग देते लग जाते है

परन्तु तीर्थंकर ऐसे होते है जिनकी शिक्षा अनमोल होती हैं।

उन्ही में से एक तीर्थंकर महावीर हुए।

जिन्होंने हमे सत्य, अहिंसा ,अचौर्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य की  शिक्षा दी ,

ऐसे गुरु की वाणी को जन जन में फैलाये

आ आओ हम सभी महावीर कल्याणक मनाये।

Link to comment
Share on other sites

महावीर जयंती की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाए

गुफामें बैठे ध्यानमग्न साधु को खाने के लिए सिंह आक्रमण कर देता है,किन्तु वहीं पर एक जंगली सूअर पूर्वभव के संस्कार वश उनकी रक्षा के लिए सिंह से भिड़ जाता है,आपस में भयंकर भिडंत से दोनों मर जाते है, सूअर मरकर स्वर्ग में देव होता है और सिंह मरकर नर्कत में नारकी बनता है।दोनों के आक्रमण की एक सी क्रिया होने पर भी भावो में अंतर होने से उसका फल अलग- अलग प्राप्त हुआ।

तीर्थंकर महावीर स्वामी का यही सन्देश है कि किसी को मारने या दुःख देने का भाव तो हिंसा है,किसी को बचाने का भाव व पुरुषार्थ अहिंसा है।
जियो ओर जीने दो

जय जिनन्द्र

  • Like 2
Link to comment
Share on other sites

‘सत्य’ ‘अहिंसा’ धर्म हमारा,
‘णमोकार’ हमारी शान है,
‘महावीर’ जैसा नायक पाया….
‘जैन हमारी पहचान है.’
जय महावीर जयंती!

अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगों से सीखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा – राम से
अहिंसा – बुद्ध से
मित्रता – कृष्ण से
लक्ष्य – एकलव्य से
दान – कर्ण से
और तपस्या – महावीर से

क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को सत्य से जीतें
महावीर जयंती मंगलमय हो

महावीर जिनका नाम है,
पावापुरी जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशलानंदन को
लाखो बार प्रणाम हमारा है।      *महावीर स्वामी का अमर संदेश,जियो और जीने दो*                  *जय जिनेन्द्र*

  • Like 3
  • Thanks 1
Link to comment
Share on other sites

महावीर प्रभु  के जन्म महोत्सव पर , 
सभी ने आरती का थाल सजाया है। 
 प्रभु ने सत्य-अहिंसा हमें  सिखाकर, 
करुणा व प्रेम का पाठ पढ़ाया है।
नगर नगर में हर जीव ने, 
खुशियों से डँका बजाया है। 
चारों और खुशियाँ फैली,
 हर आंगन फूला न समाया है, 
आओ देखो ऐसे भगवान वीर का , 
जन्म कल्याणक आया है।

  • Like 2
Link to comment
Share on other sites

वर्तमान शासन नायक श्री महावीर भगवान का यह जन्म कल्याणक दिवस आपके और आपके प्रिय जनों के जीवन मे मंगल और कोरोना पतन दिवस हो- आप सभी देशवासी शाकाहार अपनाते हुए जिओ और जीने दो जैसे सूत्र को आत्मसात करें ताकि आपको भगवान की नजदीकियां महसूस हो,,,
आपका दिन शुभ हो गुरुजनों का आशीष आप पर सदा बना रहे

श्रीश ललितपुर

  • Like 1
Link to comment
Share on other sites

"जियो और जीने दो"

समस्त देशवासियों को भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

यह एक नए युग की शुरुआत है जिसमें हम सभी देशवासी अपने घरों में रहते हुए भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। 

इस कोरोना नामक महामारी से महामारी से बचाव के लिए सभी बंधु अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें इस अपील के साथ आप सभी को एक बार फिर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

Link to comment
Share on other sites

जय हो 1008 वर्तमान शासन नायक श्री 1008 देवाधिदेव वर्धमान महावीर भगवान ( शत शत नमन) प्रभु ।

प्रभु का गुणगान करने के लिए मेरे पास तो शब्द भी कम है , यह तुच्छ भक्त अपने वीर प्रभु का गुणों का वर्णन किस शब्दों में कहें, संसार के सारे शब्द अमूल्य नजर आते हैं, प्रभु की दिव्य धुनि , सारे लोक को आंदतित कर दे , ऐसे थे मेरे प्रभु, परस्परो जीवानां , जीयो और जीनो दो , अहिंसा परमो धर्मः , शुद्ध आहार, मर्यादा, अपरिग्रह,सत्य, ब्रह्मचर्य और प्राणी मात्र के लिए लोक कल्याण एवं दया धर्म का उपदेश दिया।

ऐसे वीर प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव पास ही है आप सभी भी इससे खूब आनंदित होकर मनाए, क्या हुआ कि इस बार हम मंदिर नहीं जा सकते तो , हम अपने घर को मंदिर बनाकर प्रभु का स्मरण करेंगे।

 

 

 

Link to comment
Share on other sites

जय जिनेन्द्र 
मैं CA. Mini Jain, सधर्मी वात्सल्य योजना, इंदौर सभी को महावीर जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं देती हूं।
गत वर्ष आज के दिन मुनिश्री १०८ निर्वेग सागर जी महाराज ने इंदौर के समोशरण मंदिर में संदेश दिया थी 
कि समाज के कुछ लोग होस्टल में रहने वाले जैन विद्यार्थियों को मिठाई बांटें जिससे उन्हें ये महसूस हो कि इस अनजान शहर में भी उनके बारे में कोई सोचता, यह शहर पराया न लगे, उन्हें प्रतीत हो की इस शहर में भी कोई अपना है जो उनकी मदद करेगा समस्या के समय और उनको रोकेगा किसी गलत कार्य में फसने से पहले ।
इन्हीं सभी लक्ष्यों को प्रेरक बना कर मुनिश्री के आशीर्वाद से स्थापना हुई इंदौर के चर्चित *साधर्मी वात्सल्य समूह* की,
अतः हम आप सभी से निवेदन करते हैं यदि आप स्वयं या आपके बच्चे इंदौर में पढ़ते हैं तो आप हमारी इस योजना से जरूर जुड़ें
यदि आप इंदौर में सपरिवार रहते हैं तो आप जुड़कर समाज और साधर्मी विद्यार्थियों के कल्याण के लिए हमारे साथ आ सकते हैं 
यही मुनिश्री की सच्ची सेवा और उनके आशीर्वचनों की शोभा होगी ।
जय जिनेन्द्र
परम पूज्य आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की जय हो
मुनिश्री प्रशांत सागर, निर्वेग सागर जी मुनिराज कि जय हो 🙏🏼🙏🏼

Link to comment
Share on other sites

महावीर जयंती की समस्त लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बड़े बाबा की कृपा सब पर बनी रहे सादर जय जिनेंद्र

Link to comment
Share on other sites

जय जिनेन्द्र,🙏🙏

इस आपातकालीन स्थिति मै हम प्रभु का जन्मकल्याणक भी साथ में नहीं माना पा रहे है लेकिन जो यह जो हो रहा है हमारे लिए ही हो रहा है हमे इस चीज का पालन करना होगा ।

आप सभी को हमारे परिवार की तरफ से महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं🙏 हम आशा करते आप भी महावीर जयंती अपने अपने घरों मै ही माना रहे होगे आपसे बिनती करना चाहूंगा बाहर ना निकले इस परिस्थिति मै देश का सहयोग करे और यह सहयोग हम अपने घरों पर रहकर ही कर सकते है ।

शुक्रिया आप सभी का , जय जिनेन्द्र । 👏🙏

Link to comment
Share on other sites

तीर्थंकर महावीर स्वामी के २६१९ वें जन्म कल्याण दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई।
महावीर ने बताया है कि ईश्वर का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है। हर कोई सही दिशा में चलकर देवत्त्व प्राप्त कर सकता है। प्रत्येक जीव स्वतंत्र है, कोई किसी और पर निर्भर नहीं करता। आपात स्थिति में मन को कभी भी डगमगाना नहीं चाहिए, उसका डटकर सामना करना चाहिए।।

Link to comment
Share on other sites

जय जिनेंद्र 

वर्तमान शासन नायक महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

  फूलो की खुशबू से सारा संसार महकता हैं।

गुरुओ की वाणी से सारा चमन महकता हैं। 

शिक्षाएं तो बहुत लोग देते लग जाते है

परन्तु तीर्थंकर ऐसे होते है जिनकी शिक्षा अनमोल होती हैं।

उन्ही में से एक तीर्थंकर महावीर हुए।

जिन्होंने हमे सत्य, अहिंसा ,अचौर्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य की  शिक्षा दी ,

ऐसे गुरु की वाणी को जन जन में फैलाये

आ आओ हम सभी महावीर कल्याणक मनाये।

Link to comment
Share on other sites

सभी से जय जिनेन्द्र

वर्तमान शासन नायक श्री 1008 महावीर स्वामी भगवान के जन्मकल्याणक महा महोत्सव के पावन सुअवसर पर आप को बहुत बहुत बधाइयां, शुभकामनाएं।

महावीर स्वामी ने खुद जिओ और जीने दो और अहिंसा के संदेश को जन जन तक पहुँचाया।

जब जब विश्व पर आपदा आयी है, तब तब अहिंसा रूपी बाणों से ही उसका संहार हो पाया है। 

आज कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है, जिस कारण हम मंदिर जाकर भगवान का दर्शन पूजन नही कर पा रहे है, जुलूस इत्यादि नही निकाल पा रहे, परन्तु सरकार के आदेशानुसार हमे अपने अपने घरों में रहकर ही अपने आराध्य भगवान का जन्मकल्याणक बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाएंगे। और जन जन तक महावीर स्वामी के दिव्य संदेशो को समूचे विश्व ने फैलाएंगे। और सभी को बता देंगे कि महावीर भगवान के सिद्धांतों पर चलकर ही ऐसी आपदा से बचा जा सकता है। 

जैन धर्म की जय ।

महावीर स्वामी की जय।

जय जिनेन्द्र।

Edited by नेमिनाथ जैन पाठशाला
Link to comment
Share on other sites

भगवान् महावीर के दर्शन आज भी अत्यंत समीचीन और प्रासंगिक है पांच महाव्रत सत्य अहिंसा अपरिग्रह अधैर्य ब्रह्मचर्य स्याद् वाद, अनेकांतवाद जो एक विशेष समुदाय के लिए नहीं वरन सम्पूर्ण प्राणीमात्र के लिए है। 
भगवान् महावीर की वाणी को गहराई से करें तो प्रत्येक प्राणी सुख शांति से जी सकता है। 
जियो और जीने दो 'अहिंसा परमोधर्म:' यही महावीर का सन्देश जो मानवता के लिए आवश्यक है।

  • Like 1
Link to comment
Share on other sites

अज्ञान रुपी अंधकार छाया था जगत में l
तब ज्ञान रुपी प्रकाश फैलाया था वीर प्रभु ने ll
चैत्र सुदी तेरस के दिन जन्म लिया जिनवर l
वर्धमान बने जैन धर्म के चौविसवें तीर्थंकर ll
जन्म लेते ही सभी तरफ चंदन से शीतलता है छाई l
राजा सिद्धार्थ, माता त्रिशला को दे रहे थे सब बधाई ll
महावीर की आंखों में बहती थी अमृत धारा l
उनके वचनों में प्रकटता था वात्सल्य सारा ll
भगवान है धीरता, वीरता, गंभीरता के स्वामी l
संयमरुपी पथ पर चल कर बने मोक्ष गामी ll
 नयसार के भव में प्राप्त किया समकित l
तभी से भगवान के भव की शुरू हुई अंकित ll
कितने सारे उपत्सर्गों का पहाड़ टूटा था प्रभू पर l
जिसे सुनकर हमारा कलेजा कांप उठता है थर-थर ll
 किसी ने कान में किला डाला, किसी ने कालचक्र फेंक दिया l
किसी ने तेजोलेश्या फेकी, तो किसी ने पैर पर डस लिया ll
परमपिता महावीर उन उपत्सर्गो से नहीं डगमगाए l
क्रोधित चंडकौशिक पर भी अमृत से फूल बरसाए ll
साढ़े बारह वर्षों तक प्रभु ने की उग्र तपस्या l
 इस बीच नहीं ली एक घंटे भर की निद्रा ll
    हर पथ पर नुकूले विषैले कांटे थे पड़े l
चट्टान के भांति वे अपनी राह पर चल पड़े ll
अहिंसा के मार्ग पर भगवान ने हमें चलना हैं सिखाया l
 "जिओ और जीने दो" का मर्म सरलता से समझाया ll
 महावीर के उपासक तो तभी हम सब कहलाएंगे l
जब उनके सिद्धांत और आदर्श को जीवन में अपनायेंगे।l

अहिंसा परमो धर्म की जय। 

जियो और जीने दो। 

जय महावीर- जय महावीर

       जय जिनेन्द्र🙏🏻🙏🏻

Link to comment
Share on other sites

Join the conversation

You can post now and register later. If you have an account, sign in now to post with your account.

Guest
Reply to this topic...

×   Pasted as rich text.   Paste as plain text instead

  Only 75 emoji are allowed.

×   Your link has been automatically embedded.   Display as a link instead

×   Your previous content has been restored.   Clear editor

×   You cannot paste images directly. Upload or insert images from URL.

  • Who's Online   0 Members, 0 Anonymous, 15 Guests (See full list)

    • There are no registered users currently online
  • अपना अकाउंट बनाएं : लॉग इन करें

    • कमेंट करने के लिए लोग इन करें 
    • विद्यासागर.गुरु  वेबसाइट पर अकाउंट हैं तो लॉग इन विथ विद्यासागर.गुरु भी कर सकते हैं 
    • फेसबुक से भी लॉग इन किया जा सकता हैं 

     

×
×
  • Create New...