Jump to content
फॉलो करें Whatsapp चैनल : बैल आईकॉन भी दबाएँ ×
JainSamaj.World

Recommended Posts

Posted

English: If you were to incorporate the concept of "उत्तम क्षमा" in a modern workplace, how would it change interpersonal dynamics?

Hindi: यदि आप "उत्तम क्षमा" के सिद्धांत को एक आधुनिक कार्यस्थल में लागू करें, तो इससे आपसी संबंधों में क्या परिवर्तन आएगा?

प्रतियोगिता समाप्त होने तक आपके उत्तर किसी ओर को नहीं दिखेंगे 

आप भी किसी के उत्तर नहीं देख पाएंगे 

  • Like 1
Posted (edited)

आपसी संबंध मधुर एवं मजबूत होंगे

हम सबका सम्मान कर सकेंगे तथा सभी के द्वारा हमें भी सम्मान प्राप्त होगा 

कार्य स्थल पर हमेशा आनंद का वातावरण रहेगा 

Edited by Rahul kumar jain 24
Posted

महात्मा बुद्ध ने कहा है न की यदि जो चीज हमे देना चाहे और हम न ले तो चीज देने वाले की ही रहती हैं तो यदि कोई हमे बुरा बोलता है हम उसे ग्रहण न करे तो क्रोध नहीं आएगा जिससे बेमतलब झगड़े नही होगे । और आपसी संबध मजबूत और मधुर बन जायेगे।

Posted

If we apply the feeling of perfect forgiveness in our workplace, we can change a lot. We can be friendly towards each other, we can tolerate each other's mistakes, we can control our anger and if we work with harmony, then there will never be any fights. For this, we have to adopt four things: 1.Being tolerant

2.Being humorous

3.Ignoring the mistakes of others

4.Development of positivity

By adopting all these, our relationship will become strong and we will work with more productivity and more energy.

Posted

Kshma Dharm ka palan karne se hamara swabhav vinamra hoga hamari sambandh acche honge. Man prasann rahega aatm santushti prapt hogi kshma veeron ka abhushan hai. 

Posted

अगर ऐसा हो जाए तब तो धरती पर ही स्वर्ग आ जाएगा। आधी से ज्यादा परेशानियां यूं ही हल हो जाएंगी और लोगों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ हो जाएंगे।

Posted

Uttam kshama ko adhunik karya sthal me lagu kare to koi ladai zagda nahi hoga sabhi jagah ram rajya Or praja sukhi jesa ho jayega apasi sabandho me  mannutav dur ho jayega sab jagah anand mangal bana rahega

Posted

उत्तमक्षमा के सिद्धांत को लागू करने से परस्पर द्वेष भाव नहीं रहेगा, प्रतिद्वन्दिता नहीं रहगी। मात्सर्य भाव का अभाव हो जायेगा 

 

Posted

आधुनिक परिवेश में यदि सच्चे अर्थों में इंसान क्षमा कोधारण करें तो हिंसा आदि पांचों पापो का काफी हद तक शमन‍ हों जायगा और हर जगह शांति छा जाएगी

Posted

क्षमा गुण जो वीरता का प्रतीक है।

आज आधुनिक युग में इसको धारण कर अंतरराष्ट्रीय मसले सुलझा सकते हैं।

व्यक्तिगत जीवन में, पारिवारिक जीवन में संबंध बनाना आसान हो जाएगा। जहां शक करना कम हो कर एक दूसरे पर भरोसा किया जायेगा। परिवार एक जुटता से रहेगा।

आज जो चार लोगों कि फैमिली रह गई है उसमें सुधार आएगा और चार कि जगह आठ,बारा लोगो कि joint family happy family बनेंगी।आज जो तलाक का प्रमाण बढ़ा हुआ है उसमें भी राहत मिलेगी 

Posted

This will be super useful in professional environment. It often happened that people act on selfish motives in professional environments. If you fall into the trap of playing the game, you will spoil your peace and waste your time and career. Uttam Kshama is the right attitude to have, no fri do no enemies at work, just get your work done and move forward. In the course of time, when you have tested some people and they come through every time, they will become your fiends. Of course some might betray trust later and that’s ok with Uttam Kshama. For those who keep trust, you continue friendship. 

Posted

इसे कहते हैं मातर्सय क्यों कि बहुत लम्बे समय तक अंतरंग मैं द्वेष की भावना बनी रहती है।

Posted

यदि हम क्षमा "उत्तम क्षमा"के सिद्धांत कके सिद्धांत को एक आधुनिक कार्यस्थल में लागू करें तो इससे आपसी संबंधों में बहुत बड़ा बदलाव और सुधार आएगा,हम अपने कार्य करो पर क्षमा का भाव जताएंगे तो वह भी हमसे कुछ छिपाएंगे नहीं हर कार्य में सच्चाई का, और ईमानदारी से काम करेंगे तथा उनकी कोई ग़लती पर हम हम बड़प्पन का भाव जताएंगे और क्षमा करेंगे तो हमारे और हमारे कार्यकर्ता के संबंध में बड़ी आत्मीयता आएगी और आगे चलकर  जीवन में हमारे संबंध बड़े ही अच्छे और काम के रहेंगे।

Posted

उत्तम क्षमा सिद्धांत को आधुनिक कार्य स्थल में लागू करने से संबंध बहुत अच्छे हो जाएंगे इससे एक दूसरोंके प्रति समर्पण के भाव होंगे 

Guest
This topic is now closed to further replies.
  • Who's Online   1 Member, 0 Anonymous, 16 Guests (See full list)

  • अपना अकाउंट बनाएं : लॉग इन करें

    • कमेंट करने के लिए लोग इन करें 
    • विद्यासागर.गुरु  वेबसाइट पर अकाउंट हैं तो लॉग इन विथ विद्यासागर.गुरु भी कर सकते हैं 
    • फेसबुक से भी लॉग इन किया जा सकता हैं 

     

×
×
  • Create New...