देखिये भारत की तस्वीर प्रश्न 15-17
मित्रों, जिस प्रकार नमि व विनमि के विजयार्ध पर्वत पर जाकर बसने के कारण विद्याधरवंश का उद्भव हुआ उसी प्रकार घर, परिवार, समाज, नगर व देश के उद्भव व विकास के भी कुछ इसी प्रकार के कारण रहे हैं।
प्रश्न 15 ऋषभदेव का प्रथम आहार किसने, कहाँ और कब दिया ?
उत्तर 15 हस्तिनापुर के राजा श्रेयांस ने, हस्तिनापुर में, वैशाखशुक्ल तृतीया को दिया।
प्रश्न 16 राजा श्रेयांस ने ऋषभदेव को आहार में क्या दिया ?
उत्तर 16 इक्षु रस
प्रश्न 17 ऋषभदेव को दिये गये आहार की तिथि, वैशाखशुक्ल तृतीया के दिन को क्या नाम दिया
गया और क्यों ?
उत्तर 17 अक्षय तृतीया, राजा श्रेयांस के दान को अक्षय दान मानने के कारण।
- 1
0 Comments
Recommended Comments
There are no comments to display.