देखिये भारत की तस्वीर प्रश्न 9-11
प्रश्न 11 नमि और विनमि कौन थे ?
उत्तर 11 नमि और विनमि, ऋषभदेव के साले कच्छप और महाकच्छप के पुत्र थे।
प्रश्न 12 राजा ऋषभ ने नमि और विनमि को कौन सा क्षेत्र प्रदान किया था ?
उत्तर 12 विजयार्ध पर्वत की उत्तर और दक्षिण श्रेणी।
प्रश्न 13 नमि व विनमि ने विजयार्ध पर्वत की उत्तर व दक्षिण श्रेणियाँ प्राप्त कर क्या किया ?
उत्तर 13 नमि विजयार्ध पर्वत की उत्तर श्रेणी में तथा विनमि विजयार्ध पर्वत की दक्षिण श्रेणी में
स्थायीरूप से रहने लगे और अपने आपको विद्याधर कहने लगे। आगे इस वंश में उत्पन्न
हुए सभी राजा अपने आपको विद्याधर कहन लगे और इनका वंश विद्याधरवंश के नाम से
विख्यात हुआ।
प्रश्न 14 इस प्रकार विद्याधरवंश के प्रवत्र्तक कौन हुए ?
उत्तर 14 नमि व विनमि
(बन्धुओं जैन आगम में विद्याधरों के अनेक प्रसंग मिलते हैं। अब आप जान सकेंगे कि य
विद्याधर नमि व विनमि के वंश से ही सम्बन्धित थे।)
- 1
0 Comments
Recommended Comments
There are no comments to display.